बुलढाणामुख्य समाचार

खामगांव में एक महिला ने दिया तिडवां बच्चों को जन्म

महिला सहित एक साथ जन्मे तीनों बच्चों का स्वास्थ्य ठीक

बुलढाणा/दि.14 – खामगांव शहर में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है. जच्चा महिला सहित तीनों बच्चों का स्वास्थ्य बिल्कूल ठीक है. वहीं एक साथ तीन बच्चों का जन्म होने की खबर को लेकर खामगांव शहर में उत्सुकता व कौतुहल का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव शहर में रहने वाली सपना सचिन जाधव नामक गर्भवती महिला की यह पहली प्रसूति थी और इस महिला ने एक-एक मिनट के अंतराल में तीन बच्चों को जन्म दिया. जिनमें दो बेटियों व एक बेटे का समावेश है. इस महिला के गर्भ में तीन बच्चे पल रहे है, यह बात सोनोग्राफी के जरिए पहले ही पता थी. जिसके चलते इस गर्भवती महिला की ओर विशेष ध्यान दिया जा रहा था. वहीं इस 22 वर्षीय महिला ने खामगांव शहर के ठेंग हॉस्पिटल में एक साथ तीन बच्चों को सुरक्षित तरीके से जन्म दिया. इस महिला की प्रसूति सिजेरियन पद्धति से करवाई गई.

Related Articles

Back to top button