अकोला प्रतिनिधि/दि.११ – स्थानीय पुराना शहर पुलिस थाना अंतर्गत गुलवाडे प्लॉट निवासी एक महिला की गला घोटकर उसकी हत्या करने के मामले में पुलिस ने महिला के पति व सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीनों को सोमवार की देर रात हिरासत में लिया है. आरोप है कि, इन तीनों ने उक्त विवाहिता को मौत के घाट उतारने के बाद सभी को यह जानकारी दी गई कि, उक्त विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस संदर्भ में पुलिस सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुलवाडे प्लॉट निवासी शेख इमरान का निकाह विगत १ जनवरी को ही सुमय्या परवीन के साथ हुआ था. शेख इमरान व उसके पिता शेख जब्बार मिस्त्री का काम करते है और इमरान अपने माता-पिता के साथ मिलकर हमेशा ही सुमय्या परवीन को अपने मायके से पैसे लाने हेतु प्रताडित करता था. इसी बात को लेकर इन तीनों ने सुमय्या परवीन को रविवार की रात बुरी तरह से प्रताडित किया और गुस्से में आकर सुमय्या परवीन की गला घोटकर हत्या कर दी. इसके बाद ये तीनों सोमवार की सुबह सुमय्या के शव को अस्पताल लेकर गये. जहां पर डॉक्टरो को बताया गया कि, सुमय्या परवीन ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. इस समय अस्पताल के डॉक्टरों ने सुमय्या परवीन को मृत घोषित किया. साथ ही पुराना शहर पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए इस घटना की जांच शुरू की और इस मामले में मृतका व पति व सास-ससुर से पूछताछ की गई. वहीं उक्त महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आयी कि, उक्त महिला ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया.