अमरावतीमुख्य समाचार

मजीप्रा में वंचित आघाडी ने किया ठिय्या आंदोलन

बडनेरा में चल रही भीषण जलकिल्लत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.3 – बडनेरा जुनी बस्ती के इंदिरा नगर परिसर में विगत अनेक दिनों से मजीप्रा द्वारा अनियमित जलापूर्ति की जा रही है और परिसरवासियों को भीषण जलकिल्लत का सामना करना पड रहा है. ऐसे में वंचित बहुजन आघाडी के नेतृत्व में क्षेत्र के कई महिला, पुरूष इस संदर्भ में जवाब तलब करने जुनी बस्ती परिसर स्थित मजीप्रा कार्यालय पहुंचे. जहां पर एक भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. ऐसे में संतप्त नागरिकों ने मजीप्रा कार्यालय में ही ठिय्या आंदोलन करना शुरू किया.
वंचित आघाडी द्वारा अकस्मात शुरू किये गये इस आंदोलन की जानकारी मिलते ही मजीप्रा कार्यालय में पुलिस बंदोबस्त लगाया गया तथा पुलिस द्वारा मजीप्रा के अधिकारियों से फोन पर बात की गई. पश्चात मजीप्रा अधिकारियोें ने आठ दिन के भीतर इस समस्या को हल करने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर यह ठिय्या आंदोलन समाप्त हुआ. इस समय आंदोलन समाप्त करते हुए यह चेतावनी भी दी गई कि, यदि आठ दिन के भीतर समस्या हल नहीं हुई, तो इससे भी अधिक तीव्र आंदोलन किया जायेगा. इस आंदोलन में किरण गुडधे, प्रमोद राउत, संकेत राहूल, रूपेश गवई, प्रतिक रणदिवे, उमेश बडगे, अमोल इंगोले, रोहित गजरे, कपिल चव्हाण, संचित भोयर, तौफिक शेख, विशाल सोनेकर, गौरव रणदिवे, सचिन वैद्य, रेखा रामटेके, पंचफुला बागडे, तारा रणधिर, मिरा गजरे, सुशिला तेलमोरे, ललीता बनसोड, पुष्पा गजभिये, सुनिता सोनेकर, मीना बडगे, गिता बागडे, उषा वैद्य, रत्ना रणदिवे आदि सहित इंदिरा नगर परिसर के अनेकों नागरिक उपस्थित थे..

Related Articles

Back to top button