अमरावतीमुख्य समाचार

मुर्तिजापूर में एक साथ दो महिलाओं ने रेल से कटकर की आत्महत्या

  • देर रात मालगाडी के सामने कूदकर दी जान, सुबह उजागर हुआ मामला

  • मृतक महिलाओं की अब तक नहीं हो पायी शिनाख्त

  • आत्महत्या की वजह भी अज्ञात, घटना से जबर्दस्त सनसनी

  • आत्महत्या से पहले स्टेशन पर काफी देर टहली थी दोनों महिलाएं

  • सीसीटीवी में महिलाओं की चहल कदमी का फुटेज हुआ कैद

मुर्तिजापुर/प्रतिनिधि दि.३  – स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर बीती रात ५० से ५५ वर्ष तथा २५ से ३० वर्ष आयुवाली दो महिलाओं ने मेन लाईन से गुजर रही रेलगाडी के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली. यह मामला शनिवार की सुबह उजागर हुआ. जिसके बाद रेल्वे स्टेशन परिसर सहित समूचे शहर में जबर्दस्त हडकंप मच गया. मामला उजागर होने के बाद मुर्तिजापूर रेलवे पुलिस द्वारा इसकी तफ्तीश शुरू की गई और मृतक महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक इन दोनों मृतक महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया था कि, इन दोनों महिलाओं ने किन वजहों के चलते आत्महत्या की. इस मामले को लेकर की गई जांच में पता चला है कि, बीती रात यह दोनों महिलाएं काफी देर तक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर घुम रही थी और उनकी यह चहल कदमी रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमेरों में भी कैद हुई है. जिसमें ये दोनोें महिलाएं इधर से उधर घुमने के साथ ही स्टेशन पर लगे नल से पानी पीते हुए भी दिखाई दे रहीं है. मुर्तिजापूर रेलवे पुलिस के मुताबिक संभवत: ये दोनोें महिलाएं रेलवे कालोनी, धामणगांव फैल की ओर से रेलवे स्टेशन परिसर में आयी और यहां पर काफी देर तक चहल-कदमी करती रही. पश्चात जब मेन लाईन से एक मालगाडी गूजरने लगी तो इन दोनोें महिलाओं ने उस मालगाडी के नीचे कटकर आत्महत्या कर ली. दो महिलाओं द्वारा एक साथ एक ही समय साथ मिलकर आत्महत्या कर लिये जाने की इस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है और इस घटना के चलते समूचे परिसर में जबर्दस्त सनसनी व्याप्त है. इस मामले में थानेदार विजय कालवे के मार्गदर्शन में रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज राजू जलमकर व पुलिस हवालदार शेख कलीम द्वारा जांच की जा रही है. साथ ही वंदे मातरम आपातकालीन पथक के संचालक पुंडलीक संगेले, अध्यक्ष सेनापती, उपाध्यक्ष गौतम qदडोरे, सचिव विक्की गावंडे, महासचिव सागर वांदे, सदस्य अक्षय सूर्यवंशी आदि ने जीआरपी से सूचना मिलते ही दोनों मृतक महिलाओं के शवों को लक्ष्मीबाई देशमुख उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु पहुंचाने में सहायता की.

Related Articles

Back to top button