अमरावतीमुख्य समाचार

एक दिन में मनपा ने वसूला 20 लाख 98 हजार 396 रूपयों का संपत्ति कर

जारी वर्ष में हुई 24 करोड 25 लाख 64 हजार 307 रूपयों की वसूली

  • अब भी 23 करोड 56 लाख रूपयों की वसूली होना बाकी

  • 31 मार्च से पहले पूरा करना है संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – जारी आर्थिक वर्ष 2020-21 में अमरावती महानगरपालिका द्वारा शहर के संपत्ति धारकों से 47 करोड 81 लाख 66 हजार 84 रूपयों का संपत्ति कर वसूला जाना है. जिसमें से 1 अप्रैल 2020 से 8 मार्च 2021 तक मनपा द्वारा 24 करोड 25 लाख 64 हजार 307 रूपयों का संपत्ति कर वसूला जा चुका है, जो तय लक्ष्य की तुलना में 50.73 फीसदी है. वहीं अब भी 23 करोड 56 लाख 1 हजार 777 रूपयों का संपत्ति कर वसूला जाना बाकी है. जिसकी वसूली आगामी 31 मार्च से पहले की जानी है. ऐसे में फिलहाल यह काफी मुश्किल काम नजर आ रहा है.
हालांकि मनपा के मुल्य निर्धारण व कर संकलन विभाग द्वारा शहर के पांचों जोन कार्यालय अंतर्गत संपत्ति कर वसूली का काम युध्दस्तर पर किया जा रहा है. जिसके तहत सोमवार 8 मार्च को एक ही दिन के दौरान पांचों जोन मिलाकर 20 लाख 98 हजार 396 रूपयों का संपत्ति कर वसूल किया गया. किंतु इसके बावजूद भी आगामी 31 मार्च से पहले संपत्ति कर वसूली का लक्ष्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा.

Related Articles

Back to top button