महाराष्ट्रमुख्य समाचार
संत सेवालाल महाराज के पांचवे वंशज ठाकरे गुट में

मुंबई/दि.3 – बंजारा समाज के लिए आराध्य एवं श्रद्धा स्थान रहने वाले संत सेवालाल महाराज के पांचवे वंशज अनिल राठोड ने आज उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया. इस हेतु मुंबई स्थित ‘मातोश्री’ बंगले पर पहुंच अनिल राठोड का पूर्व मुख्यमंत्री व ठाकरे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्वागत करते हुए उनकी कलाई पर शिवबंधन बांधा. इस समय शिवसेना नेता अनंत गिते व सांसद अरविंद सावंत भी उपस्थित थे.