अमरावतीमुख्य समाचार

नयन लुनिया अपहरण मामले में आरोपी महिला को मिली जमानत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – विगत फरवरी माह में घटित बहुचर्चित नयन लुनिया अपहरण कांड में गिरफ्तार की गई एक महिला आरोपी को स्थानीय सत्र न्यायालय द्वारा जमानत दी गई है.
बता दें कि, राजापेठ थाना क्षेत्र में रहनेवाले जसवंतराज लुनिया के पौत्र तथा मुकेश लुनिया के बेटे नयन लुनिया का एक अज्ञात महिला व पुरूष ने लाटेबाई स्कूल के सामने से अपहरण कर लिया था. इस मामले की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा की गई जांच में जहां एक ओर नयन लुनिया को अहमदनगर से सुरक्षित बरामद कर लिया गया. वहीं पता चला कि, जसवंतराज लुनिया की दूसरी पत्नी मोनिका लुनिया ने अहमदनगर निवासी अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ मिलकर साढे पांच करोड रूपयो की फिरौती वसूल करने के लिए साजीश रची गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी इसरार शेख व उसकी पत्नी सहित षडयंत्र में शामिल सभी आरोपियों को धारा 363, 364 (अ), 120 (बी), 292 तथा 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया और जांच पूरी करते हुए अदालत के सामने दोषारोप पत्र पेश किया. इस मामले में मुख्य आरोपी इसरार शेख की पत्नी द्वारा अदालत के समक्ष जमानत मिलने हेतु आवेदन किया गया. जिसे दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत द्वारा उसे जमानत देना मंजूर किया गया. इस मामले में आरोपी महिला की ओर से एड. अर्शद हुसैन व एड. राफे अफजल ने पैरवी की.

Back to top button