विभागीय आयुक्तालय में भिडे जिप सभापति हिंगणीकर व थानेदार चोरमले
कांग्रेस के आंदोलन दौरान हुई गहमागहमी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – पेट्रोल व डीजल दरवृध्दि के खिलाफ कांग्रेस द्वारा स्थानीय संभागीय आयुक्त कार्यालय पर आंदोलन किया गया. इस समय जिप सभापति बालासाहब हिंगणीकर व गाडगेनगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले के बीच जमकर गहमागहमी हुई. जिसकी वजह से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया था.
इस विवाद की शुरूआत उस वक्त हुई, जब कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का जमघट विभागीय आयुक्तालय पर पहुंचा और एक प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन सौंपते हेतु भीतर जाने देने की अनुमति मांगी गई. इस समय लगाये गये बंदोबस्त में खुद थानेदार आसाराम चोरमले मुख्य प्रवेश द्वार पर मौजूद थे और उन्होेंने पहले ही स्पष्ट कर दिया कि, वे अधिकतम आठ लोगों को ही भीतर जाने देेंगे. इस समय जिप सभापति हिंगणीकर भीडभाड के चलते काफी पीछे रह गये थे और जैसे ही आठ लोग ज्ञापन देने के लिए मुख्य प्रवेशद्वार पार कर भीतर घुसे, वैसे ही थानेदार चोरमले ने मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया. जिसकी वजह से सभापति हिंगणीकर बाहर ही रह गये और उन्होंने थानेदार चोरमले को प्रवेश द्वार खोलने और उन्हें भीतर जाने देने हेतु कहा. जिससे थानेदार चोरमले ने साफ तौर पर इन्कार कर दिया. जिसके बाद सभापति हिंगणीकर ने थानेदार चोरमले के लिए कुछ अपशब्दों का प्रयोग किया और दोनों के बीच जमकर ‘हमरी-तुमरी’ हुई. पश्चात मामले की जानकारी मिलते ही जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर तुरंत यहां पर पहुंची और उन्होंने दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत किया. इस समय बालासाहब हिंगणीकर इस मांग को लेकर अड गये कि, थानेदार चोरमले ने उनका अपमान किया है. अत: वे उनसे माफी मांगे. वहीं थानेदार चोरमले ने माफी मांगने से इन्कार करते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे और चूंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. अत: माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता.