* एक-एक बूथ पर 30-30 कार्यकर्ता
मोर्शी/दि.10 – भाजपा के वरिष्ठ नेता, विधायक प्रवीण पोटे पाटील ने मोर्शी और शेंदूरजनाघाट में पालिका चुनाव की पार्टी की तैयारियों का खुद जायजा लिया. दोनों ही पालिका क्षेत्र में पूर्व पालकमंत्री ने भाजपा पदाधिकारियों को उचित मार्गदर्शन किया. मोर्शी शहर मंडल अंतर्गत पालिका चुनाव संबंध में बूथ सशक्तिकरण पर पोटे पाटील ने जोर दिया. उन्होंने पेटपुरा में गजानन महाराज की भव्य मूर्ति की स्थापना अवसर पर दर्शन किये. मंदिर की कम्पाउंड वॉल बनाने सहायता का आश्वासन भी दिया. तारामाता संस्थान में भाजपा की बैठक आहूत की गई थी. जिसमें पोटे पाटील के साथ अजय सामदेकर, बालासाहब सोलव, भाजपा युवा मोर्चा, भाजपा पदाधिकारी महिला आघाडी, किसान आघाडी, ओबीस सेल, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र प्रमुख बडी संख्या में उपस्थित थे.
* प्रत्येक बूथ पर 30 लोग
शेंदूरजनाघाट में प्रवीण पोटे पाटील ने पार्टी के नगराध्यक्ष तथा अधिकाधिक संख्या में नगर सेवक चुनकर लाने के बारे में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. उन्होंने शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ प्रमुख को अपने बूथ पर 30-30 कार्यकर्ता को मुस्तैद करने की सूचना दी. उसी प्रकार समाज के सभी वरिष्ठ तथा निष्ठावान का समावेश कर नये युवकों को प्राथमिकता देने, केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं विविध योजनाओं के लाभार्थियों से धन्यवाद मोदी जी उपक्रम अंतर्गत पत्र व्यवहार करने ऐसे संघटनात्मक कार्य पर पोटे पाटील ने जोर दिया. इस समय अजय सामदेकर, शेंदूरजनाघाट के शहराध्यक्ष नीलेश फुटाणे, पूर्व नगराध्यक्ष सुभाष घोरडे, सतीश अकरते, विशाल सावरकर, नीलेश वसूले, नीतेश फुटाणे, श्रीधर सोलव, सुरेश दुर्गे, प्रशांत काले, जगदीश बेलसरे, स्वप्नील बोबडे, देवानंद पंडागले, प्रज्योत श्वासारे, शरद चौधरी सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.