परभणी/दि.31 – यहां से पास ही स्थित पाथरी तहसील के देवगांव में आयोजित विवाह समारोह में जैसे ही कलमनुरी के विधायक संतोष बांगर पहुंचे, तो उन्हें देखकर कुछ लोगों ने ‘50 खोके-एकदम ओके’ की नारेबाजी की. साथ ही उन्हें चिढाने का प्रयास किया गया. हालांकि इस समय विवाह मंडप में पहले से उपस्थित परभणी के सांसद संजय बंडू जाधव का विधायक बांगर ने चरणस्पर्श किया और हंगामें वाली स्थिति बनने के बाद विधायक बांगर वहां से निकल गए.
बता दें कि, शिवसेना विधायक संतोष बांगर ने राज्य में हुए सत्ता संघर्ष के दौरान शिंदे गुट का समर्थन किया था और वे शिंदे गुट के साथ गुवाहाटी भी गए थे. पश्चात शिंदे गुट द्बारा राज्य में किए गए सत्ता परिवर्तन के बाद ठाकरे गुट सहित विपक्षी दलों द्बारा शिंदे गुट के विधायकों को ‘50 खोके-एकदम ओके’ कहकर चिढाया जाने लगा. आज राज्य में सत्ता परिवर्तन हुए करीब एक वर्ष का समय बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद शिंदे गुट के विधायकों को इसी नारे के जरिए निशाना बनाया जाता है.