कडे लॉकडाउन में भी हजार से कम नहीं हो रहे संक्रमित
मई के 12 दिनों में संक्रमितों का आंकडा 12 हजार पार
-
शुरुआती चार दिनों में 4,299 कोरोना पॉजिटीव
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – अमरावती जिले में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना की बढती संख्या को रोकने के लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने सख्त कदम उठाते हुए रविवार 9 मई से 15 मई की रात 12 बजे तक अमरावती जिले में कडे लॉकडाउन की घोषणा की है. इस लॉकडाउन में अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल किराना व सब्जी बिक्री की दुकानें भी बंद की. यहां तक कि शासकीय कार्यालय केवल अंतर्गत कामों के लिए खुले रखने के निर्देश दिये है. शहर में लोगों की अनावश्यक भीड को रोकने केवल अत्यावश्यक सेवा में कार्यरत लोगों को ही पेट्रोल देने के निर्देश हर पंपों को दिये है. इतने सख्त कदम उठाने के बाद भी कोरोना संक्रमितों का आंकडा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. विशेष यह कि मई महिने की शुुरुआत से यानी 1 मई से बुधवार 12 मई तक जिले में 11 हजार 994 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गए है. जिसमें कडा लॉकडाउन घोषित होने के बाद के चार दिनों में यानी 9 मई से 12 मई तक 4 हजार 299 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की नोंद की गई है.
उल्लेखनीय है कि फरवरी महिने के अंत में अमरावती जिले में जब लॉकडाउन घोषित हुआ था, तब यहां संक्रमितों की संख्या कम हुई थी, लेकिन अप्रैल माह मेंफिर कोरोना का कहर बढते गया. तब राज्य सरकार ने 14 अप्रैल रात 8 बजे से समूचे राज्य में कडे निर्बंध घोषित किये थे, लेकिन इसका कोई खास असर अमरावती जिले में नहीं देखा गया. जैसे-जैसे अप्रैल माह खत्म होते गया जिले में संक्रमितों का आंकडा हजार के उपर पहुंचने लगा. 1 मई को 946, 2 मई को 804 और 3 मई को 903 रहने वाला कोरोना संक्रमितों को आंकडा 4 मई से 1123 पर पहुंच गया. उसके बाद लगातार कोरोना संक्रमितों के आंकडे बढते गए. 8 मई को इन आंकडों ने इससे पूर्व के सभी रेकॉर्ड तोड डाले. 8 मई को जब कोरोना संक्रमितों का आंकडा 1241 पर पहुंचा तब प्रशासन ने बढते संक्रमितों की श्रृंखला को तोडने के लिए 9 मई से कडे लॉकडाउन की घोषणा की. कडा लॉकडाउन शुुरु हुए आज पांचवां दिन है. शुरुआती चार दिन में यानी 9 मई को 1186, 10 मई को 1005, 11 मई को 1016 और कल 12 मई को 1092 कोरोना संक्रमितों की नोंद अमरावती जिले में की गई. वहीं 1 मई से कल 12 मई तक शुरुआती 12 दिनों में अमरावती जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकडा 12 हजार 798 पर पहुंच गया. अब कडा लॉकडाउन खत्म होने मात्र तीन दिन शेष है. इन तीन दिनों में संक्रमितों का आंकडा कम नहीं हुआ तो यह कडे लॉकडाउन की मियाद बढने की संभावना नकारी नहीं जा सकती.
-
मई माह में इस तरह बढते गए कोरोना संक्रमित
1 मई 946
2 मई 804
3 मई 903
4 मई 1123
5 मई 1167
6 मई 1189
7 मई 1126
8 मई 1241
9 मई 1186
10 मई 1005
11 मई 1016
12 मई 1092
कुल 12,798