मुख्य समाचारविदर्भ

वाशिम में पुलिस कर्मी को दो हजार की रिश्वत लेते दबोचा

अमरावती एंटी करप्शन की कार्रवाई

वाशिम/दि.८– जिले के मानोरा पुलिस थाने के पुलिस कर्मचारी गणेश कुरकुरे व निजी व्यक्ति ज्ञानेश्वर जाधव को आज एंटी करप्शन दल की टीम ने शिकायतकर्ता से २ हजार रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता और अन्य दो लोगों ने गांव के एक व्यक्ति के साथ विवाद किया था.
इस विवाद में कोई कार्रवाई ना करते हुए मामले को निपटाने के लिए पुलिस कर्मचारी ने २ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन दल के पास की गई. यह शिकायत मिलते ही एंटी करप्शन दल की टीम ने मानोरा पुलिस थाना परिसर में जाल बिछाकर पुलिसकर्मी और उसके साथी को रिश्वत लेते दबोचा. यह कार्रवाई वाशिम एंटी करप्शन दल के पुलिस निरीक्षक अमोल इंगोले, दुर्गादास जाधव, नितीन टवलारकर, रमेश बोडखे, अरविंद राठोड ने की.

Related Articles

Back to top button