अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति द्बारा संचालित श्रीमती केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय के स्व. शंकरलाल राठी नवीनीकृत सभागृह का उद्घाटन एवं प्राविण्य प्राप्त विद्यार्थियों का सम्मान कार्यक्रम सोमवार, 20 सितंबर को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय के स्व. श्री शंकरलाल राठी सभागृह में आयोजीत हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेशदास राठी शिक्षा समिति के अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी द्वारा की गई. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था उपाध्यक्ष जुगलकिशोर गट्टानी एवं सचिव डॉ. गोविंद लाहोटी उपस्थित थे.
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्था अध्यक्ष वसंतकुमार मालपानी ने कहा कि, छात्रों का चहुमुखी विकास हो एवं छात्र महाविद्यालय से तैयार होकर बाहर निकलें, यही संस्था एवं महाविद्यालय का उद्देश्य है. गुणवत्ता सूची में स्थान प्राप्त इन छात्रों का सत्कार कर संस्था, महाविद्यालय का संपूर्ण परिवार अपने आप को अत्यंत गौरवान्वित एवं आनंदित महसूस कर रही है. विगत कई वर्षों से महाविद्यालय निरंतर गुणवत्ता प्राप्त छात्रों की सूची में आगे बढता जा रहा है एवं प्रगति के यश को छूता जा रहा है. साथ ही साथ महाविद्यालय में नवीनीकृत सभागृह जो कि सभी दृष्टि से कार्यक्रम आयोजित करने हेतु सुसज्ज एवं भव्य है, उसका उद्घाटन भी किया गया है. यह सभागृह महाविद्यालय, छात्रों के विभिन्न सांस्कृतिक शैक्षणिक एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों हेतु अत्यंत उपयुक्त एवं प्रकाश युक्त है. महाविद्यालय में छात्रों तथा प्राध्यापकों को समस्त सुविधाएं प्राप्त हो, ऐसा मानस इसके पीछे श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारी मंडल का रहा है और इसी मानस के चलते महाविद्यालय का वर्तमान अवस्था में चेहरा-मोहरा बदल चुका है. महाविद्यालय चारों ओर से छात्रों की सुविधा एवं प्राध्यापकों की सुविधाओं के लिए सुसज्ज हो रहा है.
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार भांगडिया सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों ने महाविद्यालय के इस उपक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की.