प्रवीण पोटे चषक वालीबॉल स्पर्धा का हुआ उद्घाटन
पोटे शिक्षा संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस पोटे के हाथों शुभारंभ
* रोहित देशमुख मित्र मंडल व साईं क्रीडा मंडल का आयोजन
* विजेता टीमों पर होगी इनामी राशि की बारिश
अमरावती/दि.23- स्थानीय साईंनगर परिसर में रोहित देशमुख मित्र मंडल व साईं क्रीडा मंडल के संयुक्त प्रयासों से आयोजित पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील चषक वालीबॉल स्पर्धा का आज समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर साईंनगर परिसर स्थित बाल उद्यान के प्रागंण पर पोटे शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयस कुमार पोटे के हाथों इस वॉलीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ हुआ.
आगामी 25 दिसंबर तक चलने वाली इस वॉलीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ होते ही डेक्कन पुणे व पुलगांव के बीच उद्घाटन मैच खेला गया. साथ ही आयोजन के पहले दिन यवतमाल व साईंनगर, हरियाणा व अंबापेठ, दिल्ली व पुलगांव तथा नागपुर व रायगढ की टीमों के बीच वॉलीबॉल मैच खेले गए.
बता दें कि इस राष्ट्रीय स्पर्धा में विविध प्रांतों की 12 प्रमुख टीमों ने प्रवेश सुनिश्चित कर दिया हैं. जिनके माध्यम से अनेक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी अमरावती में जौहर दिखाएंगे. जिसमें दिल्ली, मुंबई, पुणे के साथ हरियाणा, आंध्र, रायगढ, यवतमाल की टीमों का समावेश हैं. इस स्पर्धा में विजेता दल को रोहित देशमुख की तरफ से 51 हजार रुपए का प्रथम पुरस्कार और ट्रॉफी, उपविजेता को विजय राहटे की तरफ से 31 हजार रुपए और ट्रॉफी, तृतीय पुरस्कार अभिजीत वडनेरे व सुमित चिखलकर के सौजन्य से 21 हजार रुपए और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट खिलाडी को राजू वावरकर व्दारा 5 हजार नकद, फेयर प्ले संघ का गौरव घुरडे व्दारा 5 हजार रुपए और उत्कृष्ट स्मॅशर का राजू तलखडे व्दारा 5 हजार रुपए एवं उत्कृष्ट लिफ्टर और डिफेंसर के 5-5 हजार के अवार्ड क्रमश: सुनील भगत एवं प्रेमराज कुचे व्दारा दिए जाएंगे.
इस आयोजन की सफलता के लिए मुख्य आयोजक रोहित देशमुख, साईं मंडल के अध्यक्ष डॉ. निक्कू खालसा, सचिव समीर तारे, कोषाध्यक्ष हेमंत बाजड, डॉ. विजय गुल्हाने आदि सहित तुषार देशमुख मित्र मंडल व साईं मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य प्रयास कर रहे हैं.