अमरावतीमुख्य समाचार

ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा

दो वाहनों के 6 यात्री घायल

अमरावती/दि.२४- चांदूर रेल्वे रोड पर नया सावंगा के निकट ओवरटेक करने के चक्कर में सैंट्रो कार व इंडिका कार के बीच आमने-सामने टक्कर हुई. जिसमें दोनों वाहनों में सवार 6 लोग बुरी तरह घायल हुए. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर १ बजे के करीब अमरावती से सैंट्रो कार और चांदूर से अमरावती की दिशा में एमएच-२८ वी-२७९२ इंडिका वाहन आ रहा था. इस बीच दोनों वाहन आमने सामने टकरा गए. जिसमें दोनों वाहनों में सवार यात्री घायल हो गए. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Back to top button