अमरावतीमुख्य समाचार

शहापुर फाटे के पास हादसा

दुपहिया सवार की मौत

अमरावती/दि.२३ – जिले के परतवाड़ा-अंजनगांव मार्ग पर स्थित शहापुर फाटे के पास हुए हादसे में दुपहिया सवार की मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. हालांकि जानकारी मिली है कि मरनेवाला पथ्रोट का रहनेवाला बताया गया है. वह अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२७ बीएम-१२६९ से अपने गांव लौट रहा था. तभी वह हादसे का शिकार हो गया. वहीं दूसरी ओर चांदूरबाजार मोर्शी रोड पर स्थित गीताई हार्डवेयर के पास दुपहिया नंबर एमएच-२७ टी-२४७२ हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में दुपहिया सवार घायल होने की जानकारी है.

Back to top button