विदर्भ के सभी विद्यापीठों में बार्टी छात्रवृत्ति योजना का समावेश करें
भारतीय जनता युवा मोर्चा की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१० – विदर्भ के सभी विद्यापीठ में डॉ.बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय संशोधन अधि छात्रवृत्ति योजना (बार्टी) में लागू करने की मांग का निवेदन भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया है.
जिलाधीश को सौंपे निवेदन में भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष धम्मराज नवले ने कहा है कि भारत रत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर ने आर्थिक, सामाजिक स्थिति पर माता कर उच्च शिक्षा के लिए 1983 में कोलंबिया में प्रस्थान किया था. इस ऐतिहासिक घटना के स्मरण में बार्टी व्दारा वर्ष 2013 से डॉ.बाबासाहब आंबेडकर राष्ट्रीय संशोधन अधि छात्रवृत्ति शुरु की गई है. इसके अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति के पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों को संशोधन के लिए प्रोत्साहन व आर्थिक सहायता स्वरुप में अधि छात्रवृत्ति आवेदन मांगे जाते है, लेकिन इस प्रक्रिया में विदर्भ के राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज विद्यापीठ नागपुर, संगाबा अमरावती विद्यापीठ, गोंडवाना विद्यापीठ, गडचिरोली आदि का समावेश नहीं है. जिससे विदर्भ के होनहार विद्यार्थियों को इस संशोधन छात्रवृत्ति से वंचित रहना पड रहा है. इस कारण जल्द से जल्द विदर्भ के सभी विद्यापीठों को इस अधि छात्रवृत्ति योजना में समाविष्ट करने की मांग का निवेदन आज भाजयूमो की ओर से जिलाधिकारी को सौंपा गया. इस समय जिला उपाध्यक्ष धम्मराज नवले के साथ प्रा.निलेश गवई, बुध्दराज नवले व प्रशांत राउत आदि का समावेश था.