दुर्गवाडा,धारवाडा का दर्जात्मक पुर्नवास योजना में समावेश करें
पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के निर्देश
अमरावती/दि.१४ – निम्न वर्धा प्रकल्प के दुर्गवाडा, धारवाडा गांव का दर्जात्मक पुर्नवास योजना में समावेश कर वहां अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्ध कराकर देने के निर्देश महिला व बालविकास मंत्री तथा अमरावती जिले की पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए.
वे नागपुर के सिंचाई भवन में विदर्भ सिंचाई विकास महामंडल के अधिकारियों के साथ गांवों के पुर्नवास को लेकर हुई बैठक में बोल रही थीं. इस समय वीआईडीसी के राजेंद्र मोहिते सहित अभियंता अधिकारी मौजूद थे.
पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि दुर्गवाडा, धारवाडा में १० साल पहले कुछ नागरी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी. लेकिन इन सुविधाओं की योग्य ढंग से देखरेख नहीं की गई. इसीलिए इन ग्रामीण इलाकों का दर्जात्मक पुर्नवास योजना में समावेश कर वहां आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराकर दी जाए. इन दोनों गांवों में पक्की सड़कें बनायी जाए. धारवाडा गांव की जलापूर्ति योजना बैक वॉटर में रहने से उसका स्थलांतर किया जाए. दोनों गांवों में स्कूल, समाजमंदिर परिसर को सुरक्षा दीवार बनायी जाए, दुर्गवाडा में स्वतंत्र खेल मैदान, स्वास्थ्य उपकेंद्र की इमारत स्थापित करने के निर्देश पालकमंत्री ने दिए.
धारवाडा गांव की नाली ओवर फ्लो होने से घरों में पानी घूस जाता है. इसीलिए वहां पर तत्काल सुरक्षा दीवार बनायी जाए. धारवाडा गांव के लिए अलग ग्रामपंचायत भवन निर्माण किया जाए. श्रीक्षेत्र धरेश्वर मंदिर परिसर का विकास कर वहां रास्ते व पुल बनाए जाए. दोनों गांव में स्ट्रीट लाईट बेहतर नहीं होने की शिकायतें स्थानिकों की है. इसीलिए तत्काल बदलकर वहां एलईडी लाईट लगाए जाए व रास्ते किनारे की ११ केवी बिजली तारों को अंडरग्राउंड किया जाए.
इस बैठक में दुर्गवाडा धारवाडा गांव के संदीप ठाकरे, सचिन सोटे, प्रफुल धंदर, उमेश ठाकरे आदि उपस्थित थे.