अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – विश्व नेत्रदान दिवस के उपलक्ष्य में हरिना फाउंडेशन व जिला सामान्य अस्पताल के नेत्र विभाग की ओर से ऐहसास करे नेत्रहिनों का दर्द उपक्रम चलाया गया. इस दौरान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने जिला सामान्य अस्पताल के नेत्र विभाग को भेंट दी. इस समय नेत्र विभाग में कार्यरत परिचारिकाओं ने जिलाधिकारी को पुष्प देकर सत्कार किया. इसके बाद जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने नेत्र विभाग के चिकत्सकों के साथ चर्चा की. इस समय जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने कहा कि हरिना फाउंडेशन व जिला सामान्य अस्पताल के नेत्र विभाग की टीम नेत्रदान कार्य में अग्रेसर हेैे. इसलिए यहां के नेत्र विभाग ने जल्द ही नेत्र पेढी की स्थापना की जाएगी. इस समय हरिना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष चंद्रकांत पोपट, आयोजन समिति के अध्यक्ष सारंग राउत, संयोजिक प्रा.मोनिका उमक, शशांक उदापुरकर, शरणपाल अरोरा, सुर्यकांत पोपली, पप्पु गगलानी, नयना दापुरकर, डॉ.नंदकिशोर लोहाना, महेंद्र राठी मौजूद थे.