आय. एम.ए. की नई कार्यकरिणी घोषित
डॉ. दिनेश ठाकरे अध्यक्ष,सचिव पद पर संदीप दानखेडे
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१३ – इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अमरावती की कार्यकारिणी की घोषणा हाल ही में की गई. जिसमें सभी पदाधिकारियो का चयन र्निविरोध किया गया. चुनाव अधिकारी डॉ.ए.टी. देशमुख ने आय.एम.ए. की नई कार्यकारिणी की अधिकृत घोषणा की. आय.एम.ए. के अध्यक्ष पद पर डॉ. दिनेश ठाकरे तथा सचिव पद पर संदीप दानखेडे का र्निविरोध चयन किया गया. उसी प्रकार नियोजित अध्यक्ष पद पर डॉ. मनीष राठी, उपाध्यक्ष पद पर डॉ.अश्विन कुमार देशमुख, डॉ.अलका कुथे का चयन किया गया है. सहसचिव पद पर डॉ. ऋषिकेश नागलकर, डॉ. रश्मी भोंड, डॉ. विनित साहु का चयन किया गया है. डॉ. विक्रम देशमुख को कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी दी गई वहीं जनसंपर्क अधिकारी पद पर भी विक्रम वानखडे का चयन किया गया.
कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर डॉ. भारती लुंगे, डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. पल्लवी मुरके, डॉ. निरज मुरके, डॉ. आशीष साबु, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. भूपेश भोंड का सामवेश है. उसी प्रकार डॉ. पद्माकर सोमवंशी को महाराष्ट्र प्रदेश आय.एम.ए. परिषद की सदस्यता दी गई, तथा महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पद पर डॉ. सोमवंशी सहित डॉ. वंसत लुंगे, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. दिनेश ठाकरे, डॉ. संदीप दानखडे, डॉ. नागलकर, डॉ. भोंड, डॉ. वाघाडे की नियुक्ति की गई.
आय.एम.ए. के राष्ट्रीय परिषद सदस्यों में डॉ. सोमवंशी, डॉ. वंसत लुंगे, डॉ. दिनेश ठाकरे, डॉ. संदीप दानखडे, डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. निरज मुरके, डॉ. भुपेश भोंड, डॉ. ऋषिकेश नागलकर व डॉ. विक्रम देशमुख का समावेश किया गया. डॉ. सोमवंशी, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अशोक लांडे की आय एम.ए. की वित्त समिति सदस्य पद पर नियुक्ति की गई.
आय. एम.ए. की सांस्कृतिक समिति की जिम्मेदारी डॉ. पंकज इंगले व क्रीडा समिति की जवाबदारी डॉ. रोशन बोबडे को दी गई. आय. एम.ए. महिला आघाडी अध्यक्षा डॉ. जागृति शाह को बनाया गया वहीं डॉ. सुरीता डफले व डॉ. ज्योती अग्रवाल को उपाध्यक्ष बनाया गया. तथा सचिव पद की जवाबदारी डॉ. उषा गजभिये को दी गई.
सहसचिव पद पर डॉ. तृप्ति जवादे व वैशाली ठाकरे को नियुक्त किया गया. कोषाध्यक्ष पद की जवाबदारी डॉ. श्रुति खंडेलवाल को दि गई. सभी कार्यकारिणी पदाधिकारियों का एक मत से र्निविरोध चयन किया गया. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का आय.एम.ए. की ओर से अभिनंदन किया गया.