अन्य शहरदेश दुनियामुख्य समाचार

थर्टी फर्स्ट निपटते ही गोवा में इनकम टैक्स विभाग के छापे

पणजी/दि.2 – गोवा में क्रिसमस व नववर्ष की धामधूम खत्म होते ही आयकर विभाग के अधिकारियों ने समुद्र किनारे स्थित होटल, पब व रेस्टारेंट पर छापामार कार्रवाई करनी शुरु कर दी है. जानकारी के मुताबिक बंगलुरु से आयकर अधिकारियों का एक दल गोवा पहुंच चुका है. जहां पर एक बडी कंपनी के 5 से 7 आस्थापनाओं पर एक साथ छापे मारे गये.
बता दें कि, क्रिसमस व नववर्ष के निमित्त गोवा के कलंगुट, बागा, कांदोली, हरमल, मोरजी, कोलवा, बेटालभाटी व अन्य किनारों पर स्थित होटल, रेस्टारेंट व पब में अच्छी खासी भीडभाड रहती है. जिसका फायदा उठाते हुए कई आस्थापना मालिकों द्वारा आयकर चुराये जाने का अंदेशा आयकर विभाग को था. जिसके चलते सोमवार की शाम से ही आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा बडी कंपनियों के होटल, रेस्टारेंट व पब में जांच पडताल की जा रही है. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों से बडे पैमाने पर रकम जब्त किये जाने की भी जानकारी सामने आयी है.

Back to top button