कबाड, लोहा व बीफ विक्रेताओं पर आयकर का छापा
50 करोड रुपयों के बेनामी व्यवहार का पता चला
* चार दिन चलती रही छापे की कार्रवाई
सोलापुर/ दि.20 – यहां के मुलेगांव रोड स्थित सोलांकुर स्पोर्ट प्रा. लि. नामक बीफ उत्पादक कंपनी सहित आसरा चौक, कुंटानाका व हैदराबाद रोड स्थित कबाड, लोहा-लोखंड व निर्माण साहित्य विक्रेताओं पर आयकर विभाग के दल ने विगत सोमवार को छापा मारा था. जिसके बाद छापे व तलाशी की कार्रवाई अगले चार दिनों तक लगातार चलती रही और इस दौरान आयकर विभाग के हाथ 50 करोड रुपए के फर्जी आर्थिक लेन-देन की जानकारी व दस्तावेज लगे.
आयकर विभाग के विश्वनीय सूत्रों ने बताया कि, इन सभी लोगों ने बडे पैमाने पर नगर में खरीदी-विक्री का व्यवहार किया और दस्तावेजों पर हुए व्यवहार में 50 करोड रुपए का फर्क पाया गया. आयकर अधिकारियों ने कच्चे में आर्थिक लेन-देन से संबंधित कई दस्तावेज जब्त किये है. जिससे साफ हुआ कि, नगद व्यवहार करते हुए बडे पैमाने पर कर की चोरी की गई है. ऐसे में यह कर चोरी कब से चल रही है और इसमें कौन-कौन लोग शामिल है, अब इसकी आयकर विभाग व्दारा जांच की जा रही है.