महाराष्ट्रमुख्य समाचार

नीलकंठ ज्वेलर्स पर इनकम टैक्स रेड

पुणे-/दि.19 पत्रा मारुती चौक के प्रसिद्ध नीलकंठ ज्वेलर्स के दोनों प्रतिष्ठान और निवासी पर आज तडके आयकर अधिकारियों ने छापा मारा. दोपहर को ताजा जानकारी दिए जाने तक बताया गया कि जांच शुरु है. आईटी की बडी टीम ने यह कार्रवाई शुरु की. टीम में 40 से अधिक अफसरान होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि एक साथ हडपसर, मगरपट्टा और बाणेर में रेड की गई. आयकर अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का बडा ताफा अपने साथ लिया.

 

Back to top button