महाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश में आयकर छापे तेज

सोलापुर कोल्हापुर में खजाना लगा हाथ!

* चीनी कारखानों के संचालक रडार पर
सोलापुर/कोल्हापुर/दि.26 – इसी माह जालना के स्ट्रील कारोबारियों के यहां सफल इनकम टैक्स रेड के बाद अब अधिकारियों ने चीनी कारखानों के संचालकों और उनके संगी साथियों पर दबिश दी है. सोलापुर और कोल्हापुर तथा पंढरपुर के अनेक स्थानों पर गुरुवार से शुरु आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार को भी जारी रही. खबर की मानें तो विभाग के हाथ काफी खजाना लगा है तथापि अधिकृत रुप ेसे समाचार लिखे जाने तक आंकडे का कोई खुलासा नहीं हुआ था. सोलापुर में चीनी कारखानों के भागीदारों पर बडी कार्रवाई पिछले 28 घंटों से जारी है. आगे भी जारी रहने की संभावना है. बडी मात्रा में कागजाद जब्त किये गये है. पुलिस बंदोबस्त में कार्रवाई शुरु है.
* पूर्व सभापति के यहां रेड
आयकर विभाग ने कोल्हापुर के सिरोल के अर्जुनवाडा में दबिश दी है. इस रेड का कनेक्शन सोलापुर और पंढरपुर सहित अन्य भागों में चीनी कारखानों से संबंधित लोगों पर हुई कार्रवाई से जोडकर देखा जा रहा है. यहां जो रेड हुई है, वह शिरोल तालुक्ता पंचायत समिति के पूर्व सभापति का घर है. सबेरे पौने आठ बजे से दोपहर तक घर के सभी कागजाद की जांच पडताल की गई. फिर उनके जयसिंगपुर स्थित आलिशान बंगले पर आयकर महकमा दाखिल हुआ. समाचार लिखे जाने तक कागजाद की जांच शुरु थी. छापेमारी से पूरे जिले में खलबली मची है. सांगली स्थित प्लॉट भी महकमें के अफसरान में देखे तथा कागजाद की जांच कर रहे थे.
* डॉक्टर और भागीदार रडार पर
चीनी कारखानों के संचालकों के अलावा सोलापुर में डॉक्टर और निर्माण भागीदार आयकर विभाग के निशाने पर आये है. प्रसिद्ध बिल्डर बिपीन पटेल के अलावा आयकर अधिकारी डॉ. गुरुनाथ परले, डॉ. प्रसन्न कासेगावकर, डॉ. अरुण मनगोली, डॉ. अनुपम शाह के घर और अस्पतालों पर पहुंचे. पटेल के भी अनेक ठिकानों पर छापेमारी जारी है. पुणे आयकर विभाग के 48 अधिकारी और कर्मचारी दर्जन भर वाहनों में पहुंचे थे.
* कृषि अभ्यास शिविर का पोस्टर
जालना मेें जहां आयकर अधिकारी बाराती बनकर पहुंचे थे. वहीं सोलापुर में इनकम टैक्स की टीम कृषि अभ्यास शिविर का पत्रक वाहनों पर चिपकाकर काफी गोपनीय अंदाज में पहुंची और एकाएक कार्रवाई आरंभ कर दी. जिससे पश्चिम महाराष्ट्र में सनसनी मची है. व्यापारी खास कर बिल्डर और डॉक्टर लॉबी घबरा उठी है. उधर सूत्रों का कहना है कि, बडे प्रमाण में अघोषित आमदनी का खुलासा हो सकता है. पुलिस का तगडा बंदोबस्त सभी जगह लगाया गया है.

 

Related Articles

Back to top button