नागपुर के 3 बड़े उद्योगों पर आयकर का छापा
विठोबा मंजन, पिनेकल और किराणा के व्यापारी
नागपुर/दि.5- उपराजधानी नागपुर में तीन बड़े उद्योगों पर आयकर विभाग ने गुरुवार को छापा मारा. इन उद्योगों से संबंधित 12 स्थानों पर रेड की गई. दर्जनों अधिकारी इस कार्रवाई में सहभागी हुए. समाचार लिखे जाने तक बताया गया कि बड़ी संख्या में सोने और हीरे की ज्वेलरी तथा दस्तावेज बरामद किये गये हैं. अभी भी छापे की कार्रवाई चल रही है. जिससे बड़ा खुलासा होने की निश्चित ही संभावना है. जिन लोगों पर आयकर रेड हुई हैं, उनमें प्रसिद्ध विठोबा मंजन, आयटी कंपनी पिनेकल और नागपुर इतवारी की मगनलाल हीरालाल फर्म का समावेश है. यह फर्म थोक किराणा व्यवसायी है.
* लखनऊ, नंदूरबार की टीम
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि कार्रवाई को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है. लखनऊ और नंदूरबार से आयकर टीम पहुंची है. जिसमें 150 अधिकारी-कर्मचारियों का समावेश है. विठोबा इंडस्ट्रीज के साथ पिनेकल के तिलक नगर स्थित कार्यालय पर शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही. अधिकारियों ने लेखाजोखा की पड़ताल की. काफी दस्तावेज जप्त किये. ऐसे ही निवासस्थान से बड़ी मात्रा में जेवरात मिले हैं. अधिकारी कह रहे हैं कि अभी अघोषित संपत्ति के विषय में नहीं बता सकते. जांच चल रही है. छापे की कार्रवाई पूर्ण होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी जानकारी देंगे.