अमरावतीमुख्य समाचार

दर्यापुर कोेविड केयर सेंटर में बेड बढाएं

जिलाधिकारी शैलेश नवाल के निर्देश

अमरावती/दि.४ – दर्यापुर कोविड केयर सेंटर में बेडों की संख्या २० से ५० तक बढ़ायी जाए. इसी तरह उसमें कम से कम १० ऑक्सीजन बेड का प्रावधान करने के निर्देश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए.
जिलाधिकारी नवाल ने मंगलवार को दर्यापुर व अंजनगांव सुर्जी में भेंट देकर वहां कि स्वास्थ्य यंत्रणाओं का जायजा लिया. इस समय विधायक बलवंत वानखडे, उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणारकर सहित तहसीलदार, स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कोविड प्रतिबंधात्मक उपाययोजनाओं के चलते दर्यापुर ग्रामीण अस्पताल सहित अंजनगांव सुर्जी तहसील के अस्पताल को भेंट देकर वहां के हालातों का जायजा लिया. आवश्यक सभी जगहों पर बेड की संख्या, विशेषत ऑक्सजीन बेड की संख्या बढायी जाए. टीकाकरण केंद्र में व्यवस्थाएं रखी जाए ताकि भीड़ ना हो. वहीं भीड़ को टालने के लिए टोकन सिस्टम चलाने के निर्देश भी दिए.

Back to top button