स्थिर आकार में 2 से 21 रुपए की बढोत्तरी
-
कोरोना काल में बिजली बिल का लग रहा शॉक
-
बीते अप्रैल माह का बिल आएगा बढकर
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – कोरोना काल में बिजली बिल माफी की ग्राहकों की डिमांड मान्य नहीं करने वाले महावितरण ने स्थिर आकार में 2 से 21 रुपए से इजाफा कर दिया है. जिसके चलते राज्य के लगभग पौने 3 करोड बिजली ग्राहकों को वृद्धीगत बिल का शॉक झेलना पडेगा.
यहा बता दें कि, महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग ने 30 मार्च 2020 में अगले 5 वर्षों के लिए यानि 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2025 तक बिजली के दर निर्धारित किये है. जिसके अनुसार अप्रैल से नये दर लागू होगे. जिसके चलते मई माह में ग्राहकों को आने वाला बिजली बिल यह बढे हुए दरों से आएगे. बिजली दरों का आकार बहुवर्षीय पद्धती से ठहराये जाते है. जिसमें प्रतिवर्ष बदल होता है. जिसके अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक बिजली के नये दर लागू होगे. अन्य ग्राहकों को 2 से 21 रुपए तक वृद्धीगत दर से स्थिर आकार भरना पडेगा. बिजली का उपयोग कम किया गया हो, या फिर बिजली का उपयोग नहीं करने पर भी वृद्धीगत दर का भुगतान करना ही पडेगा. सबसे ज्यादा लघु व उच्चदाब ग्राहकों को 12 से 21 रुपए और घरेलू ग्राहकों को 2 रुपए दर का भार सहन करना पडेगा.
ग्राहक पुराने दर नये दर वृद्धी
घरेलू ग्रामीण 100 रु. 102 रु. 2 रु.
घरेलू शहर 110 रु. 112 रु. 2 रु.
सिंगल, थ्रीफेज 340 रु. 350 रु. स्थिर
व्यावसायिक लघुदाब 403 रु. 415 रु. 13 रु. केवीए
सार्वजनिक सेवा लघुदाब 362 रु. 373 रु. 11 रु.
औद्योगिक लघुदाब 0 से 20 केडब्ल्यू 454रु. 468 रु. 14 रु.
व्यावसायिक उच्चदाब 411 रु. 432 रु. 21 रु.
सार्वजनिक उच्चदाब 411 रु. 432 रु. 21 रु.
औद्योगिक लघुदाब 20 केडब्ल्यू 403. रु. 415 रु. 12 रु.