एक साल में गैस सिलेंडर में 250 रूपये की वृध्दि
सब्सिडी घटी, खाना पकाना हुआ महंगा
-
ग्रामीण क्षेत्रों में दुबारा चुल्हे जलने लगे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – विगत एक वर्ष के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 250 रूपये की दरवृध्दि हो चुकी है. साथ ही इससे पहले गैस सिलेंडर पर मिलनेवाली सब्सिडी घट गई है. ऐसे में अब गैस सिगडी पर खाना बनाना काफी महंगा हो गया है. जिसकी वजह से महिलाओं का घरेलू बजट पूरी तरह गडबडा चुका है. ऐसे में अब महिलाओें द्वारा, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं द्वारा एक बार फिर लकडी व गोबरी के चूल्हे जलाने शुरू कर दिये गये है. वहीं शहरी क्षेत्र की महिलाएं ही केवल खाना पकाने व चाय बनाने जैसे कामों के लिए ही गैस सिगडी का प्रयोग कर रही है और नहाने के लिए पानी गर्म करने जैसे अन्य कामों के लिए दूसरे पर्यायों का प्रयोग कर रही है.
बता दें कि, विगत वर्ष जुलाई माह में गैस सिलेंडर के दाम 616 रूपये हुआ करते थे, जो अब बढकर 860 रूपये हो गये है. यह सीधे-सीधे करीब 250 रूपयोें की वृध्दि है. वहीं सिलेंडर की ऐवज में मिलनेवाली सब्सिडी की राशि में कोई फर्क नहीं पडा है. ऐसे में अब गैस सिलेंडरों पर खाना बनाना काफी महंगा सौदा साबित होने लगा है. जिसकी वजह से जहां एक ओर गैस कनेक्शन धारकों द्वारा गैस का प्रयोग कम से कम किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उज्वला योजना के लाभार्थियों द्वारा नये सिलेंडर लेना ही बंद कर दिया गया है. जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में एक बार फिर लकडी व गोबरी के चूल्हे जलते नजर आने लगे है.
-
ऐसे बढी सिलेंडर की दरें
महिना दाम सब्सिडी
जुलाई 2020 616 13.19
अगस्त 618.50 15.69
सितंबर 619 16.19
अक्तूबर 619 16.19
नवंबर 619 16.19
दिसंबर 669 16.19
जनवरी 2021 719 16.19
फरवरी 819 16.19
मार्च 844 16.19
अप्रैल 834 16.19
मई 834 16.19
जून 834 16.19
जुलाई 860 16.19
(आंकडे रूपये में)