अमरावतीमुख्य समाचार

आशा सेविका व आशा प्रर्वतक के मानधन में बढोत्तरी करें

महिला व बालविकास मंत्री एड.यशोमती ठाकुर का मुख्यमंत्री को निवेदन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – कोेरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए अग्रेसर रहने वाली आशा सेविका व आशा प्रर्वतकों के मानधन में बढोत्तरी करने की मांग को लेकर राज्य की महिला व बालविकास मंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को निवेदन भेजा है.
पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने बताया कि राज्य में सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रुप में आशा सेविका व आशा समूह प्रर्वतकों ने कोरोना की जंग में स्वयं को झोंककर दिनरात काम करना शुुरु किया है. कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए आशा सेविका व प्रर्वतकों का महत्वपूर्ण योगदान है. आशा सेविकाएं महामारी से निपटने के साथ ही विविध संक्रमक बीमारियों के सर्वेक्षण के साथ-साथ गर्भवती माताओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंंचाने तक सहित 70 से 75 अलग-अलग कार्य कर रही है. इसलिए आशा सेविका व आशा प्रवर्तकों के मानधन में इजाफा करने को लेकर तत्काल निर्णय लेकर यथाशिघ्र लाभ दिया जाए. यह मांग मुख्यमंत्री ठाकरे से की गई है. वहीं इस मांग को लेकर पालकमंत्री मंत्रालय स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है.

Related Articles

Back to top button