कोविड अस्पताल में मरीजों को भरती करने की क्षमता बढी
अब २७५ बेड उपलब्ध, बहुत जल्द बेडों की संख्या ३०० की जायेगी
-
कोरोना संक्रमितों के बढते आंकडों के चलते किया गया विस्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – इस समय अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या (Number of corona infected in Amravati) बडी तेजी से बढ रही है. इस बात के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में अधिक से अधिक मरीजों को भरती करने हेतु बेड की संख्या को बढाया जा रहा है. जिसके तहत अब यहां पर २७५ बेड उपलब्ध करा दिये गये है. साथ ही बहुत जल्द यहां पर ३०० बेड उपलब्ध करा दिये जायेंगे. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों एसिम्टोमैटिक यानी लक्षण विरहित व सौम्य लक्षणवाले मरीजों को होम आयसोलेशन के तहत ही रखा जा रहा है और मध्यम लक्षण सहित हाईरिस्कवाले मरीज ही कोविड हॉस्पिटल में भरती कराये जा रहे है. ऐसे में कोविड अस्पताल में उपलब्ध कराये गये अधिकांश बेड व ऑक्सीजन व्यवस्था से युक्त रखा गया है. साथ ही हाईरिस्कवाले मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में वेंटिलेटर की व्यवस्थावाले बेड उपलब्ध कराये गये है. बता दें कि, स्थानीय सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में इससे पहले १५० बेड उपलब्ध कराये गये थे. साथ ही पीडीएमसी अस्पताल के कोविड वॉर्ड में २०० बेड उपलब्ध कराते हुए वहां पर कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य निगरानी के तहत रखा जा रहा था. साथ ही साथ डॉ. ढोले होमिओपैथीक हॉस्पिटल व डॉ. गोडे अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कोविड केयर सेंटर बनाते हुए वहां पर मरीजों को भरती करने का काम शुरू किया गया, लेकिन समय बीतने के साथ ही अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढनी शुरू हो गयी. जिसके चलते स्थानीय प्रशासन ने सुपर स्पेशालीटी अस्पताल के कोविड हॉस्पिटल में मरीजों को भरती करने हेतु बेड की संख्या को दोगूना करने का निर्णय लिया और इस समय तक कोविड अस्पताल में कुल २७५ बेड उपलब्ध करा दिये गये है. साथ ही बहुत जल्द यहां पर बेड की संख्या को बढाकर ३०० कर दिया जायेगा. इसके अलावा भी जरूरत पडने पर कोविड केयर सेंटरोें में बेड की संख्या बढाने की तैयारी प्रशासन द्वारा रखी गयी है.
अब तक २५ हजार रैपीड एंटीजन कीट उपलब्ध
इस संदर्भ में हासिल की गई जानकारी में पता चला है कि, स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा (By local district administration) अमरावती जिले में रैपीड एंटीजन टेस्ट करवाने हेतु लगभग २५ हजार टेस्ट कीट उपलब्ध करवायी गयी है. जिनके जरिये विभिन्न टेस्ट सेंटरों पर कोरोना संदेहित मरीजों की टेस्टिंग की जा रही है. वहीं जिस रफ्तार से अमरावती में कोरोना संदेहित मरीजोंं की टेस्टिंग हो रही है और आये दिन कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे है, उसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य महकमे को रैपीड एंटीजन टेस्ट कीट की नई खेप मिलने हेतु डिमांड नोट भेजी जा चुकी है.
पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब का इंतजार अंब अंतिम चरण में
वहीं दूसरी ओर स्थानीय पीडीएमसी में कोविड टेस्ट लैब (Kovid Test Lab at Local PDMC) शुरू करने का इंतजार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. बता दें कि, एक लंबे इंतजार के बाद एनएबीएल द्वारा विगत दिनों ही पीडीएमसी में कोविड टेस्ट लैब खोले जाने के प्रस्ताव को लेकर अपनी स्वीकृति प्रदान की गई. वहीं एनएबीएल की अनुमति मिलते ही आयसीएमआर द्वारा भी पीडीएमसी को पत्र भेजकर अपनी अंतिम मान्यता दे दी गई है और अब केवल आयसीएमआर की ओर से लॉगीनआयडी व पासवर्ड मिलना बाकी है, जो पीडीएमसी को किसी भी वक्त प्राप्त हो सकता है. लॉगीनआयडी व पासवर्ड प्राप्त होते ही पीडीएमसी की कोविड टेस्ट लैब में थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच का काम शुरू हो जायेगा.