अकोला दि.28 – अकोला जिले में अब ठंड महसूस होने लगी है. पिछले 8 दिनों में तापमान में 5 अंश से गिरावट आयी है. ग्रामीण इलाके में ठंड बढने लगी है. जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सिअर पर पहुंच गया है. ठंड के दिन निकट आने से शहर में गरम कपडों की दुकानें सजने लगी है. शुक्रवार 27 अक्तूबर को जिले का तापमान 17 पर पहुंच गया था.
अक्तूबर माह के शुरुआत में तापमान में बढोत्तरी हुई थी. जिले का तापमान विदर्भ में सर्वाधिक दर्ज हुआ था. पश्चात अब पिछले 8 दिनों से तापमान कम हो रहा है और ठंड बढने लगी है. दिन में धूप की तीव्रता कायम रही तो भी रात को ठंड बढने लगी है. जिले का पारा 5 डिग्री सेल्सिअस से कम हो गया है. वर्तमान में रबी सत्र की बुआई शुरु हो गई है. इस कारण सिंचन भी बढा है. परिणाम स्वरुप ग्रामीण इलाकों में ठंड बढने लगी है. शहर के बाजारपेठ में गरम कपडों की दुकानें भी सजने लगी है. जैसे-जैसे ठंड बढेगी, उसी तरह गरम कपडों की खरीददारी भी बढने लगेगी.