शहर में आवारा कुत्तों व्दारा काटने की बढ रही वारदात
सत्ताधारी व मनपा प्रशासन का नियोजन नहीं
-
विरोधी पक्षनेता बबलु शेखावत का स्पष्ट आरोप
-
कुत्ते पकडने के लिए दो पथक काम कर रहे है- डॉ.बोद्रे
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.१८ – इन दिनों शहर के सभी हिस्सों में आवारा कुत्तों व्दारा काट लेने की वारदात काफी तेजी से बढ रही है. यह घटनाएं लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. इस बारे में मनपा के विरोधी पक्ष नेता बबलु शेखावत ने स्पष्ट आरोप लगाते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष और मनपा प्रशासन का सही ढंग से नियोजन नहीं होने के कारण ही इस तरह की वारदात तेजी से बढ रही है. उन्होंने यह भी कहा है कि गल्ली मोहल्ले के स्ट्रीट लाइट बंद होने के कारण रात के वक्त कुत्ते वाहन चालकों पर हमला बोल देते है. उन्होंने कहा कि प्रशासन शायद किसी बडी घटना का इंतजार कर रहा है. इस बारे में पशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन बोंद्रे ने बताया कि यह कुत्तों के मेटींग का सीजन होता है, इसी मौसम में कुत्ते झुंड के रुप में रहते है फिर भी मनपा प्रशासन व्दारा दो पथक तैयार कर कुत्ते पकडने का काम किया जा रहा है.
तो फिर चार पथक तैयार क्यों नहीं करते…
शहरभर में जहां नजर दौडाई जाए हर जगह कुत्तों झुंड के रूप में दिखाई दे रहे है. सत्ता पक्ष और मनपा प्रशासन का सही ढंग से नियोजन नहीं हुआ है, इसी का नतीजा सामने दिखाई दे रहा है. नियमित कुत्तो की नसबंदी होना चाहिए. मगर मनपा तो कुत्ते पकडने का काम करने वाले छोटे ठेकेदारों को वक्त पर बिल तक अदा नहीं करते ऐसे में वे कहा से काम करेंगे, यह समस्या एक प्रभाग की नहीं है पूरे शहरभर की है. रास्ते के बीचों बीच मवेशियों का झुंड दिखने को मिलता है. इसपर भी प्रशासन अंकुश नहीं लगा पाया. विरोधी पक्षनेता होने के कारण हमें बार-बार पत्र देना पडता है, यह भी दुख की बात है. प्रभागों में स्ट्रीट लाईट बंद पडे है, जिसके कारण रात के वक्त अंधरे में आवारा कुत्ते सामूहिक रुप से हमला करते है. एक तरफ लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है और मनपा प्रशासन इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है. अगर प्रशासन कहता है कि दो पथक कुत्ते पकडने के लिए काम कर रहे है तो जिस समय कुत्तों व्दारा हमले की घटनाएं ज्यादा बढ रही है, ऐसे में कुत्तें पकडने के लिए चार पथक क्यों नहीं बना लेते, ऐसा प्रश्नचिन्ह उपस्थित करते हुए प्रशासन शायद लोगों की मरने की राह देख रहा है. मनपा का हर चिजों में नियोजन शुन्य है. – बबलु शेखावत, मनपा विरोधी पक्षनेता
हिंसक कुत्तों के खिलाफ अभियान शुरु है शहर में कुत्ते पकडने के लिए हमने दो विशेष पथक तैयार किये है, जिसके माध्यम से नियमित अभियान चलाया जा रहा है. केवल बारिश के मौसम में ही कुत्तों का मेटींग का समय होता है, इस वजह से इस समय वे झुंड के रुप में रहते है. वैसे ही कुत्तों को पकडकर उन्हें जान से नहीं मारा जा सकता. अगर कई हिंसक कुत्ते पाये जाते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में जिला प्राणी प्रतिबंधक समिति की बैठक ली गई थी. जिसके लिए मनपा की तैयारी युध्दस्तर पर शुरु है. इसके बाद भी शहर में कही भी कुत्तों से संबंधित किसी को तकलीफ हो, वे हेल्पलाइन क्रमांक ७०३०९२२९६२ या ७०३०९२२८५१ पर संपर्क करे, मनपा की टीम हमेशा तत्पर है. जब भी जररुत पडे उपरोक्त नंबर पर फोन करे. – डॉ.सचिन बोंद्रे, पशु स्वास्थ्य अधिकारी