प्रयागराज/दि.2- चर्चित बागेश्वरधाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज सवेरे प्रयागराज में प्रवेश कर संगम स्नान किया. उपरांत खाकचौक व्यवस्था समिति के महासचिव महामंडलेश्वर संतोषदास से भेंट की. वें मां शीतला कृपा महोत्सव में दरबार लगाकर श्रद्धालुओं को उनकी समस्या का निदान बतलाएंगे.
संगम तट से धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र का घोष बुलंद किया. उन्होंने स्नान पश्चात अनेक संतों से भेंट की. महंत दामोदर दास, महंत जयराम दास, महामंडलेश्वर हिटलर बाबा, महंत शशिकांत दास आदि से बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने चर्चा कर कहा कि, हिंदू राष्ट्र हेतु प्रत्येक पंथ और परंपरा के संतों का एक साथ आना आवश्यक है. संत व सनातनी एक हो गए तो भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. संतोष दास ने उन्हें पूर्ण समर्थन और सहयोग का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि, आचार्य धीरेंद्र का कार्य धर्म एवं राष्ट्रहित में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं. प्रत्येक सनातनी को संगठित होकर राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए.