अमरावतीमुख्य समाचार

भारतीय दंपत्ती ने टीका लगवाकर की टीकाकरण केंद्र की शुरुआत

  •  सातुर्णा एमआयडीसी में प्रारंभ हुआ टीकाकरण अभियान

  •  72 लोगों ने लगाया कोविड का टीका

अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – कोरोना संक्रमण के बढते प्रादुर्भाव को लेकर बडनेरा रोड स्थित सातुर्णा एमआयडीसी में उद्योजकों, कामगारों व साईनगर प्रभाग निवासियों के लिए मनपा प्रशासन से टीकाकरण की मांग महापौर चेतन गावंडे तथा मनपा में भाजपा गटनेता पार्षद तुषार भारतीय द्बारा की गई थी. जिसके बाद आज मनपा प्रशासन द्बारा सातुर्णा एमआयडीसी के नए हॉल में सुबह 10.30 से टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई.
सर्वप्रथम प्रभाग के पार्षद तथा मनपा गट नेता तुषार भारतीय व उनकी धर्म पत्नी वीणा भारतीय ने यहां के टीकाकरण केंद्र पर टीका लगवाया. इसके बाद एमआयडीसी परिसर के इस टीकाकरण केंद्र पर एमआयडीसी के उद्योजक, कामगार तथा साई नगर प्रभाग के निवासियों ने टीका लगवाया. इस समय पार्षद तुषार भारतीय ने कहा कि इस टीकाकरण केंद्र पर अब तक 72 लोगों ने टीका लगवाया है. यह टीकाकरण केंद्र शहर का पहला टीकाकरण केंद्र है यहां पर एक सप्ताह तक परिसर के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा. इस समय चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विनोद कलंत्री, महापौर चेतन गावंडे, एमआयडीसी अध्यक्ष विरेंद्र सिंह लढ्ढा, पार्षद रेखा भुतडा, कार्तिक सामंदेकर, राजू जगपात, राज शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजाभाउ किटूकले, एमआयडीसी सचिव सुनील जांगीड, विनोद डागा, श्रीकांत टेकाडे, नाना भाउ देशमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button