अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट और एमआईटी वर्ल्ड पीस युनिवर्सिटी पुणे के संयुक्त तत्वावधान में 6 दिवसीय भारतीय छात्र संसद का 23 से 28 सितंबर के दरमियान ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है. यह छात्र संसद का 11वां वर्ष होने की जानकारी पत्र परिषद में भारतीय छात्र सांसद जिला समन्वयक प्रथमेशकुमार भेले ने दी.
जिला मराठी पत्रकार भवन बुलाई गई पत्रकार परिषद में भारतीय छात्र सांसद जिला समन्वयक प्रथमेशकुमार भेले ने बताया कि, 11वीं भारतीय छात्र संसद का ऑनलाइन उद्घाटन 23 सितंबर की सुबह 11 बजे किया जाएगा. वहीं समापन 28 सितंबर की शाम 5.30 बजे होगा. पूरे 6 दिनों तक चलने वाले इस छात्र संसद में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस, केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याणमंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंग शेखावत, भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता एड.जयवीर शेरगीर, लद्दाख लोकसभा सदस्य जामयांग त्सेरिंग नामग्याल, बीएसई के एमडी ओर सीईओ व प्रयागराज विद्यापीठ के कुलगुरु आशिषकुमार चव्हाण, भारतीय कृषक समाज के अध्यक्ष डॉ.कृष्णाबीर चौधरी, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित राजनीतिक, सामाजिक, मीडिया, अभिनय, उद्योग, कानून, आध्यात्मिक व खेल क्षेत्र के अनेक दिग्गज युवा श्रोताओं को संबोधित करेंगे. छात्र संसद में 10 सत्रों का आयोजन किया गया हैं. पहले सत्र में नेतृत्व का पाठ जिसमें नेहरु से मोदी के बारे में बतलाया जाएगा. दूसरे सत्र में महामारी के बाद का प्राध्यानक्रम, तीसरे सत्र में पर्यावरण सुरक्षा, चौथे सत्र में सलेब्रेटी और स्टारडम, पांचवे सत्र में भारतीय अर्थव्यवस्था, छटवें सत्र में सोशल मीडिया, सातवें सत्र में सार्वजनिक संस्थाओं की पवित्रता कम होना तथ्य अथवा झूठा, आठवें सत्र में कृषि बील को विरोध क्यों, नौवें सत्र में आतंरराष्ट्रीय संबंध व दसवे सत्र में राजनीति में युवक भ्रम अथवा यथार्थ विषय पर मार्गदर्शन किया जाएगा. इस संसद मेंं देशभर के 60 विद्यार्थी वक्ता के तोैर पर शामिल होंगे. छात्र अपने नाम www.bhartiyachhatrasansad.org, इस वेबसाइड पर पंजीयन करा सकते है. इसके अलावा http://www.bhartiyachhatrasansad.org/mitsog.org/mitwpu.in ळप अधिक जानकारी के लिए भेंट दे सकते है. पत्र परिषद में प्रा.अभिजित इंगले, भारत युवक बिरादरी संचालक गौरव इंगले, डॉ.रोहित गणोरकर मौजूद थे.