अमरावतीमुख्य समाचार

अंबादेवी मंदिर के समक्ष भाजपाईयों का सांकेतिक अनशन

मंदिर खोलने की मांग को लेकर मंदिर के सामने ही आंदोलन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13- इस समय अनलॉक की प्रक्रिया के तहत सरकार द्वारा लॉकडाउन से संबंधित शर्तों को पूरी तरह से शिथिल करते हुए लगभग सभी क्षेत्रों में कामकाज शुरू करने की छूट दी गई है और मदिरालयों यानी बीयरबार व परमिट रूम तक खोल दिये गये है, लेकिन श्रध्दालुओं की आस्था रहनेवाले मंदिरों को अब भी खोलने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि मंदिरों में देवदर्शन हेतु आनेवाले लोगोें की वजह से कई लोगों को रोजगार मिलता है.
ऐसे में सरकार ने पहले मंदिरों व धार्मिक स्थलों को खोलना चाहिए था. लेकिन ये सरकार हर काम उलटा कर रही है. इस आशय का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी की शहर व जिला ईकाई द्वारा अंबादेवी मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष सरकार को जगाने के लिए एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया गया.
भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अगुआई में किये गये इस आंदोलन में पूर्व महापौर व पार्षद संध्या टिकले, स्वाती कुलकर्णी, लवीना हर्षे, गंगा खारकर, तुषार भारतीय, अजय सारस्कर, आशिष अतकरे, प्रणित सोनी सहित मीना पाठक, अंजली पाठक, लता देशमुख, इंदू सावरकर, श्रध्दा गहलोत, किरण देशपांडे, प्रा. मृदुला चौगुले, सुषमा कोठीकर, दिलीप कुलकर्णी, दीपक खताडे, राहूल वाठोडकर, सागर महल्ले, धवल पोपट, मंगेश फोंडे, गजानन देशमुख, राजू पाठक, तुषार वानखडे, राजेश गोयनका, मनीष पसारकर, रमेश देशमुख, राजेश अनासाने, योगेश वानखडे, कुणाल सोनी, चंद्रशेखर कुलकर्णी व चंद्रकांत येडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button