चार जगहों पर छापामार कार्रवाई में जब्त की गई देशी, विदेशी शराब
सीपी स्पेशल स्क्वॉड की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – सीपी स्पेशल स्क्वॉड की टीम ने शहर में चार जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए देशी, विदेशी शराब जब्त की है. मिली जानकारी के अनुसार सीपी के स्पेशल स्क्वॉड टीम ने सबसे पहले नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के अक्षय धाबे पर छापामार कार्रवाई की यहां से देशी, विदेशी शराब कुल 440 रुपयों का माल जब्त कर प्रवीण घोडमारे के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाले शुक्रवार बाजार के पास सिराज खान के जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए किशोर चव्हाण सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. इस कार्रवाई में 11 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया. वहीं फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के महादेव खोरी परिसर में सुधीर पांडे यह अपनी स्कूटर से देशी शराब के दो बॉक्स लेकर जा रहा था. उसे पकडकर 64 हजार 992 रुपयों का माल जब्त किया गया. इसके अलावा भिमराव गडलिंग के पास से 12 देशी शराब की बोतले मूल्य 729 रुपए का माल जब्त किया गया. इसी तरह महादेवखोरी परिसर के ब्रीजेश गुप्ता के पास से 12 देशी शराब की बोतले व नगदी सहित 1 हजार 70 रुपए का माल जब्त किया गया.
बार व रेस्टाँरेट किया चेक
सीपी स्पेशल स्क्वॉड की टीम ने गाडगे नगर थाना क्षेत्र में चलाये यश बार व रेस्टॉरेंट को भी चेक किया. यह बार देर रात तक शुरु था. यहां पर कोविड नियमों का भी पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद होटल मालिक सनी सिद्दाम सेट्टीवार के खिलाफ धारा 269, 270, 188, उपधारा 51 ब के तहत अपराध दर्ज किया है.