अमरावतीमुख्य समाचार

इंडसइंड बैंक प्रबंधक सहीत दो कर्मियों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज

छह लाख रुपए की रकम एंठने का मामला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८- स्थानीय इर्विन चौक में स्थित इंडसइंड बैंक के खाता धारक के साथ बेैंक प्रबंधक सहीत दो कर्मियों व्दारा धोखाधडी किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद बैंक खाता धारक की शिकायत पर बेैंक प्रबंधक, एक महिला कर्मी तथा पुरुष कर्मचारी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के खरय्या नगर में रहने वाले 74 वर्षीय हरिषचंद्र वानखडे का इंडसइंड बैंक में खाता है. शिकायतकर्ता को अपने मालिकाना 700 स्क्वेअर फीट प्लॉट में 10 बाय 10 स्लैब की रुम व उसके उपर 10 बाय 10 की रुम है. इसी प्लॉट पर दो रुम नये से बनाने के लिए उसने अपने परिचित एजेंट न्यू हनुमान नगर में रहने वाले प्रवीण उके से संपर्क किया. जिसके बाद प्रवीण उके ने शिकायतकर्ता को घर बनाकर देने के लिए इंडसइंड बैंक से 7 लाख 5 हजार 999 रुपए का लोन निकालकर दिया और शिकायतकर्ता का बैंक खाता बुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड सभी अपने पास रख लिये. इसके बाद शिकायतकर्ता के बैंक खाते से बैंक मेैनेजर, महिला कर्मचारी और एजेंट प्रवीण उके ने 6 लाख 85 हजार 999 रुपए की रकम एंठ ली. धोखाधडी होने की बात पता चलने पर हरिशचंद्र वानखडे ने सिटी कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने धारा 420, 34 के तहत इंडसइंड बैंक प्रबंधक, महिला कर्मचारी और एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Related Articles

Back to top button