उद्योग सिर्फ पैसे पर नहीं, प्रबल इच्छा शक्ति से होते हैं सफल
संजय जाधव का प्रतिपादन
मराठी उद्योजक कक्ष का शानदार पदग्रहण
अमरावती – /दि.3 प्रसिद्ध उद्यमी संजय जाधव ने कहा कि, अपने उत्पाद को सफल बनाने उसे ब्रांड बनाना पडता है. उद्योग केवल पैसे के बल पर सफल नहीं होते. प्रबल इच्छा शक्ति और मेहनत से ही उद्यम में कामियाबी हासिल की जा सकती है. अपना सर्वोत्तम देने पर ही संपूर्ण विश्व के दरवाजे आपके लिए खुले हो जाएंगे. संजय जाधव यहां जीजाउ लॉन मराठा नगरी रहाटगांव में सचिन चौधरी सभागार में मराठा उद्योजक कक्ष के शानदार पदग्रहण समारोह में बोल रहे थे. मंच पर शिवाजीराव झोंबाडे, जीएसटी उपायुक्त एकनाथ पावडे, सारंग राउत, प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्रसिंह पाटील, विभागीय अध्यक्ष अनिल टाले, नवनियुक्त अध्यक्ष नीलेश ठाकरे आदि विराजमान थे.
सदैव आगे बढना
जाधव ने यह भी कहा कि, उद्योग के एक विशेष शिखर पर पहुंचने के बाद रिलैक्स हुए और उसे बढाने के प्रयास नहीं किये, तो वहां से उद्यम के अधोगति में जाने का डर हो जाता है. उद्योजक को हमेशा नई मंजिल और व्यवसाय बढाने के बारे में सोचते रहना चाहिए. उद्योग के लिए हमारे मन में दुर्लभ इच्छा शक्ति जागरुक रहनी चाहिए. शिवाजीराव झोंबाडे ने कहा कि, जीवन में मित्रों का स्थान महत्वपूर्ण है. जिनसे आपने कर्ज लिया, या हाथ उधारी ली, वह रकम याद से लौटाना आवश्यक है. व्यवहार साफ रहने पर आगे बढा जा सकता है. प्रमुख अतिथि पावडे ने मराठा सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष पुरुषोत्तम खेडेकर के वक्तव्य को याद कर कहा कि, चाहे कोई भी व्यवसाय करें, उसमें संकोच न करें. मराठा उद्योजक कक्ष यदि सेमिनार आयोजित करता है, तो वे जीएसटी मार्गदर्शक के रुप में अवश्य सहभागी होंगे. उन्होंने नवनियुक्त सचिव सारंग राउत के साउथ कीचन होटल को मिसाल बताया. वहां का अपना अनुभव शेयर किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पाटील ने अत्यंत सुनियोजित, अनुशासनबद्ध और शानदार आयोजन के लिए जिला कार्यकारिणी की प्रशंसा की. उन्होंने वेबसाइट लॉन्च करने पर भी आनंद व्यक्त किया. जिससे नये उद्योजकों को एक क्लिक पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा.
अनिल टाले ने रखे विचार
मराठा उद्योजक कक्ष की भूमिका अनिल टाले ने रखी. प्रस्तावना में नीलेश ठाकरे ने समाज के लिए सर्वतोपरि योगदान का आश्वासन दिया. आधुनिक सुविधाओं वाले सेमिनार, वेबिनार, मार्गदर्शन शिविर और प्रदर्शनी आयोजित करने पर जोर दिया. उत्कृष्ट संचालन क्षिप्रा मानकर ने किया. उनका राजेंद्र सिंह पाटील के हस्ते सत्कार भी किया गया. अश्विन चौधरी, प्रकाश राउत, सारंग राउत, प्रदीप अंधारे ने समयोचित संबोधन किये. कार्यक्रम में सर्वश्री अरविंद गावंडे, दामोदर तिवाडे, तानाजी राजे जाधव, सुधाकर पाटील, संजय पन्नासे, मयूराताई देशमुख और अनेक मान्यवर उपस्थित थे.
नई कार्यकारिणी
नीलेश ठाकरे अध्यक्ष, सारंग राउत सचिव, प्रकाश राउत उपाध्यक्ष, कांचनताई उल्हे उपाध्यक्ष, सुशील पडोले उपाध्यक्ष, श्रीकांत मानकर कोषाध्यक्ष, प्रशांत मोंढे सहसचिव, विनय वैद्य सह कोषाध्यक्ष, अर्चनाताई सवाई संगठन सचिव, क्षिप्रा मानकर प्रसिद्धि प्रमुख, मनोज सोलंके सह प्रसिद्धि प्रमुख, कार्यकारिणी सदस्य सर्वश्री हेमंत जाधव, नितिन कदम, रवि देशमुख, सतीश यादव, निखिल देशमुख, सुनील खांडे, मनिष कालबांडे, नीलेश राउत, उदय कालमेघ, मनोज डफले, दीपक लोखंडे, सोनालीताई देशमुख.