अमरावतीमुख्य समाचार

उद्योग स्थापना व रोजगार निर्मिती को किया जायेगा गतिमान

पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर का प्रतिपादन

* नारायणपुर के प्रकल्पग्रस्त किसानों को दिलाया न्याय

अमरावती/दि.11- औद्योगिक वसाहत से निकालनेवाले गंदे पानी से प्रभावित हुई नारायणपुर की जमीन का मसला जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर के प्रयासों के चलते हल हुआ है और सरकार ने नारायणपुर में 47.89 हेक्टेयर क्षेत्र भूमि संपादित करने को मंजूरी दी है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा है कि, यहां पर उद्योगों की स्थापना होने के साथ ही रोजगार निर्मिती के अवसर भी उपलब्ध होंगे.
बता देें कि, अमरावती शहर से 17 किमी की दूरी पर स्थित अतिरिक्त अमरावती औद्योगिक क्षेत्र के टेक्सटाईल पार्क में बनाये गये गंदे पानी के प्रक्रिया केंद्र से निकलनेवाले पानी की वजह से कृषि भूमि बंजर हो गई है तथा कई किसानों के कुएं प्रदूषित हो गये है. जिसकी वजह से क्षेत्र के किसानों द्वारा इन जमीनों को औद्योगिक विकास महामंडल द्वारा संपादित किये जाने की मांग की जा रही थी. जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने इस मांग को सरकार तक पहुंचाया. साथ ही उद्योगमंत्री सुभाष देसाई की उपस्थिति में औद्योगिक विकास महामंडल के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर लगातार प्रयास जारी रखे. जिसके अनुसार राज्य सरकार की उच्चाधिकार समिती ने नारायणपुर स्थित 47.89 हेक्टेयर निजी भूमि को संपादित करने को मंजूरी दी है. इसके तहत भू चयन समिती द्वारा नारायणपुर स्थित इस क्षेत्र का मुआयना किया गया. जिसमें इस जमीन को समतल व औद्योगिक नियोजन की दृष्टि से योग्य पाया गया. साथ ही यहां पर अमरावती औद्योगिक क्षेत्र में उपलब्ध विद्युत केंद्र से विद्युत आपूर्ति एवं जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति की जा सकती है. इस क्षेत्र के पास ही औद्योगिक महामंडल द्वारा 2809.78 हेक्टेयर क्षेत्र में अतिरिक्त अमरावती औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया गया है. जहां पर कई औद्योगिक ईकाईयां शुरू है. साथ ही प्रस्तावित जगह को संपादित किये जाने के बाद औद्योगिक विस्तार को गति मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए बडे पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे, ऐसा विश्वास भी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा व्यक्त किया गया है.

Back to top button