बेवजह बाहर घूमनेवालों की हो रही रैपीड एंटीजन टेस्ट
-
राजापेठ चौक पर मनपा एवं पुलिस पथक की संयुक्त कार्रवाई
-
100 से अधिक लोगोें की हुई कोविड टेस्ट
-
एक-एक को पकड-पकडकर लाया जा रहा टेस्ट कराने
-
राजापेठ चौक परिसर में रहा भगदड का माहौल
अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – इस समय कोविड संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित करने हेतु समूचे राज्य में संचारबंदी लागू की गई है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा अमरावती शहर सहित जिले के नागरिकों से अपने-अपने घरों पर रहने और बिना वजह बाहर नहीं निकलने का आवाहन किया गया है. इसके बावजूद कई लोगबाग विभिन्न तरह के बहाने बनाते हुए बिना वजह शहर की सडकों पर घूम रहे है. ऐसे में इस तरह के लोगों की नकेल कसने हेतु मनपा व पुलिस प्रशासन ने एक अनूठा उपक्रम शुरू किया है. जिसके तहत शहर की सडकों पर बिना वजह घुमनेवाले लोगों को पकड-पकडकर उनकी कोविड टेस्ट की जा रही है.
बता दें कि, मनपा प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सडक किनारे व्यापार-व्यवसाय करनेवाले लोगों की जगह पर कोविड टेस्ट करने हेतु एक मोबाईल चेकअप् वैन तैयार की गई है. इस वैन के जरिये मनपा के स्वास्थ्य पथक द्वारा समूचे शहर में जगह-जगह पर चौक-चौराहों पर लोगों की स्वास्थ्य जांच करने का काम पहले से ही शुरू है. वहीं अब मनपा और पुलिस प्रशासन के संयुक्त पथक ने शहर की सडकों पर बेवजह घूमनेवाले लोगोें के खिलाफ बल प्रयोग करने की बजाय उनकी तुरंत ही कोविड टेस्ट करने का काम शुरू किया है. इसके तहत शुक्रवार को इस पथक ने राजापेठ चौक में अपना ठिय्या लगाया और सडक पर बेवजह घुमनेवाले नागरिकों व वाहन चालकों की मोबाईल वैन के जरिये रैपीड एंटीजन टेस्ट की गई. इस पथक द्वारा एक-एक व्यक्ति को पकडकर उनकी जबरन कोविड टेस्ट कराये जाने से पूरे परिसर में हडकंप मच गया और सडकों पर बेवजह घूमनेवाले लोगबाग अपने-अपने घरोें की ओर दूम दबाकर भाग निकले.
समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि, राजापेठ चौराहे पर संयुक्त पथक द्वारा जिन 100 लोगों की कोविड टेस्ट की गई उसमें से कितनों की रिपोर्ट पॉजीटीव आयी है. पथक में शामिल अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान में जिसकी भी रिपोर्ट पॉजीटीव आयेगी, उसे यहीं से सीधे कोविड अस्पताल में भरती करने हेतु भेज दिया जायेगा.