बेवजह बाहर घुमनेवालों पर यातायात पुलिस कर रही कार्रवाई
दिन भर में ४८७ वाहनों पर करवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – शहर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से 1 मार्च तक दोपहर 3 बजे से शहर सहित जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है. लेकिन इस लॉकडाउन में भी बेवजह लोग वाहन लेकर सडकों पर निकल रहे है. इन लोगों पर यातायात पुलिस विभाग की ओर से दंडात्मक कार्रवाई करना शुरू किया गया है. गुरूवार को यातायात पुलिस टीम ने दिन भर में ४८७ वाहन धारकों पर कार्रवाई की. इनमें फोरविलर व दुपहिया सवारों का समावेश है. इस दौरान १ लाख ४० हजार ८०० रुपयों का दंड वसूला गया यहां बता दें कि, शहर में कोरोना का प्रमाण तेजी से बढ रहा है. हालात काफी बिगड रहे है. इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. शहर में लॉकडाउन होने पर भी लोग दुपहियां सहित वाहनों से बाहर सडकों पर उतर रहे है. जिसके चलते यातायात पुलिस विभाग की पुर्व व पश्चिम विभाग की ओर से शहर के चौक-चौराहों पर कार्रवाई की जा रही है. यहां के इर्विन चौक परिसर में यातायात विभाग की पश्चिम शाखा विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले के नेतृत्व में यातायात कर्मियों की टीम ने सुबह से कडी नाकाबंदी कर रखी हुई थी. इस दौरान इर्विन चौक से गुजर रहे सभी छोटे-बडे वाहनों की जांच-पडताल शुरू की गई. आज सुबह केवल एक घंटे में 250 वाहनोें की जांच करते हुए उन पर दंडात्मक कार्रवाई की गई. यह सभी वाहनधारक बेफिजुल सडक पर घुम रहे थे. इसी तरह राजकमल चौक में भी पूर्व विभाग यातायात टीम के पीआई अवचार के नेतृत्व में भी यातायात कर्मियों ने प्रत्येक आने और जानेवाले वाहनोें की कडाई से जांच कर दंडात्मक कार्रवाई की है. हालांकि इन दोनों कार्रवाईयों में यातायात विभाग ने कितना दंड वसूला है, यह आंकडा अभी तक नहीं मिल पाया है. बता दें कि, लॉकडाउन के चलते भी लोगबाग बेवजह वाहन लेकर सडकों पर घुम रहे है. जिसके चलते यातायात विभाग ने अब सख्त कदम उठाना शुरू किया है.