अमरावतीमुख्य समाचार

घायल ऊंट को दिया जीवनदान

सावलापुर में मालिक ने छोड़ दिया था लावारिस

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१५ – जिले के अचलपुर तहसील में आनेवाले सावलापुर गांव में दो माह से घायल अवस्था में लावारिस पडे ऊंट को हेल्प फाउंडेशन ने नया जीवनदान दिया.
यहा मिली जानकारी के अनुसार सावलापुर में दो माह से घायल अवस्था में बुढ़ा ऊंट खेतों में घूम रहा है. यह जानकारी गांववसियों ने हेल्प फाउंडेशन संस्था को दी. हेल्प फाउंडेशन की टीम आज जैसे ही सावलापुर पहुंची तो ऊंट की हालत काफी गंभीर दिखाई दी. इस अवस्था में ऊंट का रेस्क्यू करना भी एक चुनौती थी. इसलिए रतनदीप वानखडे, ठकसेन इंगोले, राणा चौखंडे, ऋषभ जिचकार, प्रतीक माहुरे, शुभम गायकवाड, गौरव वानखडे, संकेत ठाकुर आदि ने उसका रेस्क्यू कर महादेवखोरी स्थित वर्‍हाड संस्था और सावन आर्गेनाइजेशन संस्था के प्राणियों के रेस्क्यू सेंटर पर लाया. यहां पर ऊंट का उपचार चल रहा है. बता दे कि बैतूल जिले के काठेवाडी लोग गर्मी के दिनों में चराई के लिए अमरावती में अपने ऊंटों को लेकर आते है. यहां पर उन्हें जख्म होने व दुर्घटना होने पर ऊंटों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है.

 

Related Articles

Back to top button