महाराष्ट्रमुख्य समाचार

सदावर्ते पर सोलापुर में फेंकी स्याही

संभाजी ब्रिगेड कार्यकर्ता आक्रमक

सोलापुर/दि.26- एसटी कर्मचारियों के आंदोलन से राज्य में प्रसिद्ध हुए वकील गुणरत्न सदावर्ते पर आज दोपहर यहां पत्रकार परिषद दौरान काली स्याही फेंकी गई. इस समय प्रदर्शनकारियों ने मराठा आरक्षण के बारे में नारेबाजी की. यह काम संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं का होने का अंदाजा हैं. सदावर्ते ने भी यही आरोप किया हैं. सदावर्ते ने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि, मैं संविधान की भाषा बोल रहा हूं इसलिए उनके निशाने पर हूं. शुक्रवार को उस्मानाबाद में अलग मराठवाडा परिषद का आयोजन किया गया था. इस समय मराठा संगठनों ने सदावर्ते के खिलाफ आंदोलन किया था. उन्होंने स्याही फेंक के पीछे ठाकरे और पवार का हाथ होने का आरोप लगाया. यह भी कहा कि, कुछ पुलिसवालों को अपनी तरफ मिलाकर फडणवीस और शिंदे को बदनाम करने का प्रयास हो रहा हैं.

Related Articles

Back to top button