अमरावतीमुख्य समाचार

फर्शी स्टॉप परिसर के नादुरूस्त मार्ग का किया मुआयना

नागरिकों की समस्याओं को जाना

अमरावती/दि.२१ – महापौर चेतन गावंडे ने सोमवार को भुयारी गटर योजना के लिए खोदे गए दस्तुरनगर प्रभाग के पुजा कॉलोनी, फर्शी स्टॉप परिसर रास्ते का मुआयना किया.
इस दौरे में पार्षद पद्मजा कौंडण्य, अनिता राज, नगरसेवक बलदेव बजाज, कार्यकारी अभियंता 2 सुहास चव्हाण, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसतकर, भुयारी गटार योजना के उपअभियंता शिवा कुलट, अभियंता मंगेश कडू, विजय कौंडण्य, लखन राज, प्रविण कौंडण्य मौजूद थे. भुयारी गटार से रास्ते की अवस्था खराब होने से महापौर ने नाराजगी जतायी. इस दौरे में मजीप्रा के काम तत्काल पूरे करने के निर्देश दिए व मनपा प्रशासन को उक्त कार्य तत्काल करवाने की सूचनाएं दी. नागरिकों की समस्याओं को भी इस समय महापौर ने जाना और उनकी समस्याएं तत्काल सुलझाने के निर्देश दिए. अमृत अभियान चरण एक अंतर्गत भुयारी गटर योजना के लिए मनपा को ४.०९ करोड रुपयों का हिस्सा देना है. इसीलिए उपलब्ध निधि से मजीप्रा को २ करोड रुपए तत्काल देने के निर्देश महापौर ने दिए.

Back to top button