आबकारी विभाग के निरीक्षक को ३० हजार की रिश्वत लेते दबोचा
दूसरा सहायक दुय्यम निरीक्षक फरार
-
एसीबी दल की कैम्प परिसर के वासुदेव अपार्टमेंट समीप कार्रवाई
अमरावती/दि.२२- स्थानीय एंटी करप्शन दल की टीम ने मंगलवार को कैम्प रोड स्थित वासुदेव अपार्टमेंट के मुख्य गेट के सामने जाल बिछाकर आबकारी विभाग के निरीक्षक और सहायक दुय्यम निरीक्षक को ३० हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अमरावती के रेस्टारेंट एंड बार के मालिक को आबकारी विभाग के निरीक्षक दिलीप बापू कोली ने बियर बार का लाईसेंस निकालकर दिया था. इस मदद के लिए मुआवजे के तौर पर ४५ हजार रुपयों की रिश्वत मांगी थीं. जिसके पहले चरण में ३० हजार रुपए स्वीकार करने की बात मान्य हुई. वहीं सहायक दुय्यम निरीक्षक अरविंद नांदणे ने भी शिकायतकर्ता को प्रतिमाह हप्ता २ हजार रुपयों की रिश्वत देने की मांग की, इसे भी शिकायतकर्ता ने मान्य किया. जिसके बाद आबकारी विभाग के निरीक्षक कोली ने शिकायतकर्ता को मंगलवार को रिश्वत की रकम लेकर बुलाया. जिसके चलते एसीबी की टीम ने कैम्प रोड स्थित वासुदेव अपार्टमेंट के मुख्य गेट के सामने जाल बिछाकर रखा. इस दौरान पहले चरण की ३० हजार रुपयों की रिश्वत शिकायतकर्ता से स्वीकार करते समय आबकारी विभाग के अधिकारी को हिरासत में लिया. वहीं दूसरा आरोपी सहायक दुय्यम निरीक्षक फरार बताया गया है. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, प्रभारी पुलिस अधीक्षक गजानन पडघन, के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक राहुल वसंतराव तसरे, विनोद कुंजाम , युवराज राठोड, सुनिल जायभाये, वाहन चालक अकबर हुसैन ने की.