अमरावतीमुख्य समाचार

राणा पर आरोप लगाने की बजाय जांच करवाये शिवसेना

मनपा शिक्षा सभापति आशिष गावंडे का पलटवार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.25 – विगत दिनों युवा स्वाभिमान नेता व बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे पर विदेशों में काला धन व संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया गया था. जिसके बाद स्थानीय शिवसैनिकों द्वारा विधायक रवि राणा पर अवैध तरीके से जमीन हडपने और संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया गया. जिस पर पलटवार करते हुए मनपा के शिक्षा सभापति आशिष गावंडे ने कहा कि, शिवसैनिकों ने विधायक राणा पर आरोप लगाने की बजाय अपनी सरकार के जरिये उनकी जांच करवानी चाहिए और आरोप को साबित करके दिखाना चाहिए.
यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में सभापति आशिष गावंडे ने कहा कि, इस समय राज्य में शिवसेना के नेतृत्ववाली सरकार है और मुख्यमंत्री पद भी शिवसेना के ही पास है. ऐसे में शिवसैनिकों को चाहिए कि वे बेसिरपैर के आरोप लगाने की बजाय अपनी सरकार और जांच एजेंसियोें के जरिये विधायक रवि राणा की जांच करवाये और आरोपों को साबित करके दिखाये. साथ ही उन्होंने शिवसैनिकों को लेकर यह तंज भी कसा कि, अगर शिवसेना के पार्टी प्रमुख को खुद पर इतना ही भरोसा है, तो फिर ईडी और सीबीआई की जांच से वे क्योें घबरा रहे है.

Related Articles

Back to top button