अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

शरारती मैसेज से संस्थान परेशान

आनंद सागर अभी शुरु नहीं

* सेवाधारी जवाब देते-देते तंग
शेगांव/दि.13- सोशल मीडिया के संदेशे कई बार लोगों की परेशानी बढा देते हैं. ऐसे ही ताजा मामले में समाज माध्यम पर जारी संत नगरी शेगांव के आनंद सागर संबंधी मैसेज से हुआ है. श्री गजानन महाराज संस्थान के सेवाधारी ने आज दोपहर अमरावती मंडल को स्पष्ट कर दिया कि, वहां का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल आनंद सागर फिलहाल शुरु होने का कोई संकेत नहीं है. किसी शरारती तत्व ने इस बारे में संदेशा सोशल मीडिया पर भेज दिया. जिसे अनेक लोगों ने विभिन्न समूूहों में भेजा. इसके कारण संस्थान के दोनों-तीनों फोन नंबर्स पर आज सवेरे से ढेरों कॉल आ रही है, जिसका उत्तर देते-देते सेवाधारी थक गए और तंग आ गए. उन्होंने प्रिंट मीडीया से इस बारे में गुजारिश की है. ऐसे ही यह भी कहा कि, लोग ऐसे संदेशों पर भरोसा न करें. शेगांव में महाराज की समाधी के दर्शन और प्रसाद आदि के लिए भक्तों का स्वागत है. आनंद सागर कब प्रारंभ होगा, इस बारे में संस्थान का कोई लेना-देना भी नहीं होने की बात इस सेवाधारी ने नाम नहीं बताते हुए कही.

 

Related Articles

Back to top button