अमरावतीमुख्य समाचार

मालटेकडी पर सुरक्षा के उपाय योजना करने के निर्देश

पुलिस आयुक्त ने फे्रजरपुरा थाने को दी सूचना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६– हाल ही में दो दिन पहले पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने मालटेकडी के हजरत गोैसपाक पीर बाबा के उर्स के संबंध में परिसर में भेंट दी थी. उस समय यहां पर सुरक्षा का अभाव नजर आया. जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने एक पत्र पारित कर मालटेकडी परिसर की सुरक्षा को लेकर उपाय योजनाएं करने के निर्देश फे्रजरपुरा पुलिस थाने को दिये है.
यहां बता दे कि मालटेकडी परिसर में सुरक्षा की कमियां देखने को मिली है. यह परिसर काफी संवेदनशील है. यहां पर शिवाजी महाराज स्मारक के अलावा पुलिस विभाग का वायरलेस रिपिटर केंद्र भी है, लेकिन यहां पर सभी सुविधाओं का अभाव देखने को मिला है. यहां पर पुलिस सुरक्षा के साथ ही निजी सुरक्षा पर्याप्त लाइटिंग व सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान आवश्यक है. यहां मनपा की ओर से निजी सुरक्षा कर्मचारी तैनात किया गया है, लेकिन निजी सुरक्षा कर्मी कही नजर नहीं आ रहा है. जबकि सुरक्षा कर्मी को पूरे परिसर में घुमना आवश्यक है. जिसपर नाराजगी जताते हुए पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने मालटेकडी के चारों प्रवेश व्दार पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा सीसीटीवी फूटेज डेली चेक करने व लाइटिंग का प्रबंध करने के निर्देश दिये है. इस संबंध में फे्रजरपुरा पुलिस थाने को एक पत्र भेजा गया है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस विभाग का वायरलेस रिपिटर में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेगा.

Related Articles

Back to top button