अमरावतीमुख्य समाचार

नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश

विधायक सुलभा खोडके ने समीक्षा बैठक में दी जानकारी

अमरावती/दि.१९- शहर के कैम्प रोड स्थित शासकीय विश्रामगृह में सोमवार को विधायक सुलभा खोडके की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में विधायक सुलभा खोडके ने विविध विषयों पर चर्चा की. इस दौरान मनपा विभाग प्रमुखों की ओर से जानकारी हासिल की. वहीं शहर के नागरिकों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करने के निर्देश भी दिए. वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले व डॉ. सीमा नेता को स्वच्छता को लेकर सूचनाएं दी. जहां-जहां पर नागरिकों को समस्याएं है. वहां कि समस्याओं को तत्काल निपटाया जाए. कोरोना काल में शहर में स्वास्थ्य सेवाएं देनेवाले मनपा के सभी अधिकारी, कर्मचारी, आशा वर्कर, सफाई कामगारों का अभिनंदन किया. इस बैठक में प्रशासकीय इमारत, समाविष्ट ग्रामीण हिस्सों का विकास, शिवटेकड़ी, वडाली सौंदर्यीकरण, अतिवृष्टि नादुरूस्त रास्ता निधि, फिशही हब विषयों के संबंध में जायजा लिया. . इस बैठक में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (म.प्र.) उपाध्यक्ष संजय खोडके, उपआयुक्त सुरेश पाटील, शहर अभियंता रविंद्र पवार, सहाय्यक संचालक नगर रचना आशिष उईके, सहाय्यक आयुक्त (मुख्यालय) नरेंद्र वानखडे, सहाय्यक आयुक्त योगेश पिठे, वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विशाल काले, डॉ.सिमा नेताम, शिक्षणाधिकारी अब्दुल राजीक, विधी अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, पशुशल्य चिकीत्सक डॉ.सचिन बोंन्द्रे, कार्यकारी अभियंता 2 सुहास चव्हाण, उद्यान अधीक्षक मुकुंद राऊत, अतिक्रमण पथक प्रमुख गणेश कुत्तरमारे, समाज विकास अधिकारी धनंजय शिंदे, कार्यालय अधीक्षक डि.जी. अलुडे, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनिल चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button